Jharkhand News
झारखंड : जामताड़ा मिहिजाम से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर बिजली के शाटसर्किट से बिचाली लदे वाहन में लगी भीषण आग।
झारखंड। जामताड़ा मिहिजाम से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर बिचाली लदा पिकअप वाहन में आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मुख्य सड़क पर लगभग आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा। घटना बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है। पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान से बिचाली लादकर पिकअप वाहन मिहिजाम आ रहा था।
वहीं मिहिजाम रामनगर के पास से गुजरते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे शार्टसर्किट होने से बिचाली में आग पकड़ लिया। आग लगने के बाबजूद वाहन चालक रफ्तार में चलाते रहे और कुछ ही देर चलने पर बिचाली में लगी आग भयावह रूप लेने लगी। तभी लोगों ने शोर मचाया और वाहन को बीच सड़क पर खड़ी कर आग को बुझाने लगे।
वहीं आसपास के लोगों के सहयोग से वाहन से बिचाली को हटाया गया और कोई बाल्टी तो कोई पाइप के सहारे पानी का बौछार मारकर आग को बुझाया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में न तो पिकअप वाहन को क्षति हुई और न ही चालक को। आग पर पूर्ण रूप से काबू होने के बाद सड़क पर आवागमन आरंभ हो सका।