UP news
यूपी : वाराणसी बीएचयू के पांच छात्रों को मिला 25 लाख वार्षिक का पैकेज।
वाराणसी। काशी हिदू विश्वविद्यालय में प्रबंधन संस्थान के बाद अब सांख्यिकी और कंप्यूटिग विभाग के छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन में नया रिकार्ड बनाया है। विभाग के 55 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में स्टेटिकल एनालिस्ट, कंसल्टेंट, डाटा विज्ञानी, बिजनेस एनालिसिस्ट, डिसीजन साइंस एनालिसिस्ट, एसोसिएट मैनेजर, मीडिया एनालिसिस्ट व बायोस्टेटिस्टिक्स के पदों पर हुआ है।
वहीं इनमें से पांच छात्रों को देश की प्रतिष्ठित कंसल्टिग कंपनी मीकेंजी ने 25 लाख वार्षिक के पैकेज पर एनालिसिस्ट पद के लिए चुना है। पहले पांच महीने 1.15 लाख रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर कंपनी इन छात्रों को इंटर्नशिप कराएगी, इसके बाद उन्हें 25 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान करेगी। टाटा मोटर्स ने एक छात्र को 12 लाख के पैकेज पर डाटा विज्ञानी नियुक्त किया है।
वहीं इसी तरह एली लिली एंड कंपनी 14 छात्रों को 40 हजार रुपये प्रतिमाह के छह माह के इंटर्नशिप के बाद 10 लाख रुपये के पैकेज पर स्टेटिकल एनालिसिस्ट के पद पर नौकरी देगी तो डिलोइट ने 11.4 लाख वार्षिक के पैकेज पर दो छात्रों को कंसल्टेंट चुना है। एसेंचर ने आठ छात्रों को 10.28 लाख के पैकेज पर डाटा विज्ञानी के पद पर नियुक्ति दी है।
वहीं दूसरी तरफ़ जेनपैक्ट ने 14 छात्रों को 8.15 लाख के पैकेज पर बिजनेस एनालिसिस्ट चुना है। इनफेरेंस क्लिनिकल रिसर्च ने चार को सात लाख के पैकेज पर बायो स्टेटिशियन नियुक्त किया है। इप्सास ने सात लाख के पैकेज पर एक छात्र को एनालिसिस्ट रखा है तो नेक्सविजनएलएक्स फ्लैर्ज हेल्थ ने दो छात्रों को पांच लाख के पैकेज पर डिसीजन साइंस एनालिसिस्ट यानी प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की नौकरी दी है।
वहीं टाइगर एनालिटिक्स ने तीन छात्रों को 8.5 लाख वार्षिक पैकेज पर एनालिसिस्ट बनाया है। कंटार ने एक छात्र को एसोसिएट मैनेजर नियुक्त किया है। छात्र अधिष्ठाता व विभाग के प्रोफेसर केके सिंह ने बताया कि सांख्यिकी विभाग में 2020-22 के बैच में 62 व कंप्यूटिग में 40 छात्र हैं।
वहीं इनमें से 60 छात्रों ने ही कैंपस सेलेक्शन में प्रतिभाग किया। पांच छात्र शेष रह गए हैं। आने वाले महीने में दो कंपनियां चिराक्स व फरीदाबाद की जेएसएस मेडिकल आने वाली हैं, उम्मीद है कि उन छात्रों का भी चयन हो जाएगा।