Headlines
Loading...
पंजाब : कपूरथला थेह कांजला स्थित सख्ती के बावजूद माडर्न जेल में मिल रहे कैदियों को मोबाइल।

पंजाब : कपूरथला थेह कांजला स्थित सख्ती के बावजूद माडर्न जेल में मिल रहे कैदियों को मोबाइल।


पंजाब। कपूरथला थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में बंद कैदियों व विचाराधीन कैदियों से सख्ती के बावजूद मोबाइल बरामद होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हालांकि जेल में 13 जैमर भी लगे हैं लेकिन 2-जीबी के होने के कारण ज्यादा काम नहीं कर रहे है। बीते दो महीने में जेल से 200 से अधिक मोबाइल बरामद हो चुके हैं। बुधवार को जेल में तलाशी के दौरान दो विचाराधीन कैदियों से तीन मोबाइल फोन मिले हैं इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं बताते चलें कि माडर्न जेल में जालंधर व कपूरथला के कई खूंखार मुजरिम बंद हैं। अगर इसी तरह जेल से मोबाइल बरामद होता रहा तो जेल की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सतपाल सिंह व मनजीत सिंह ने बताया कि वह बीते दिनों जेल के बैरकों की तलाशी ले रहे थे। 

वहीं जेल में विचाराधीन कैदी गौरव चौहान निवासी बस्ती बावा खेल जलंधर तथा गुरप्रीत सिंह काका निवासी दीनानगर गुरदासपुर से तलाशी के दौरान तीन मोबाइल फोन, तीन सिम व तीन बैटरियां बरामद की गई। जेल पुलिस ने थाना कोतवाली की पुलिस को सूचित किया। थाना कोतवाली की पुलिस ने दोनों विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं एसपी जेल गुरनाम लाल ने कहा कि जेल के अंदर लगातार सर्च अभियान चलाकर कैदियों व हवालातियों से मोबाइल बरामद किए जा रहे है। जेल के अंदर सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। जेल के हर मुलाजिम की तलाशी ली जाएगी, ताकि जेल के अंदर मोबाइल न मिल सके। उन्होंने कहा जेल में बरामद हो रहे मोबाइल के सभी मामले थाना कोतवाली पुलिस को दे दिए जाते हैं। थाना कोतवाली की पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करती है।