Headlines
Loading...
बिहार: बकरी चोरी करने के लिए बन गए नकली पुलिस, वहीं क्रिकेट का स्टंप दिखाकर कर दिया बड़ा खेल।

बिहार: बकरी चोरी करने के लिए बन गए नकली पुलिस, वहीं क्रिकेट का स्टंप दिखाकर कर दिया बड़ा खेल।


बिहार। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली के चनना स्थित वार्ड 10 में सोमवार की देर रात पुलिस के वेश में सूमो विक्टा गाड़ी से पहुंचे अपराधियों ने हथियार के साथ स्टंप का भय दिखाकर लोगों से लूटपाट की। सभी बदमाश शराब चेकिंग की बात कह कर घरों में प्रवेश किए थे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिए। परिजनों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पुलिसिया रौब भी दिखाया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इसरौली के चनना वार्ड संख्या 10 में सूमो गाड़ी से आधा दर्जन बदमाश पुलिस वेश में पहुंचे। इसके बाद घर में शराब की तलाशी लेने की बात कहकर घर में प्रवेश किए। बदमाशों ने चार घरों से बकरी के बच्चे सहित आभूषण व नगद की लूटपाट की। उक्त वार्ड में बदरी राय, सवारियां कुंवर, निर्मला देवी व बिरन राय के घर में अपराधी पुलिस बताकर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ पीड़ित बिरन राय व निर्मला देवी ने बताया कि सभी लोग हथियार से लैस थे और लकड़ी का विकेट वगैरह हाथ में लिए हुए थे। हम लोगों के घर में घुस गये और शराब की जांच की बात कहकर जांच करने लगे। इस दौरान सभी को एक जगह करके बकरी का बच्चा, गहना, पैसा व मोबाइल लूटपाट कर लिये। निर्मला देवी ने बताया कि बदमाशों ने कान-नाक में से आभूषण छीन लिए और विरोध करने पर धमकी भी दे रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।