Headlines
Loading...
हरियाणा: यूएचबीवीएन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ता हो जाए सावधान, वहीं अंबाला में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा बिजली निगम।

हरियाणा: यूएचबीवीएन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ता हो जाए सावधान, वहीं अंबाला में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा बिजली निगम।


हरियाणा। यूएचबीवीएन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जल्द ही जिले के बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट मीटरिंग में आनलाइन आटो बिल जनरेशन की सुविधा तो होगी ही साथ ही समय से बिल जमा न करने वाले लोगों की बिजली मीटर से ही गुल हो जाएगी और बिल जमा करने के बाद खुद ही चालू हो जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल जमा कराने पर स्मार्ट मीटर से आनलाइन तैयार बिल को मीटर रीडर के बजाय रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।

वहीं माैजूदा व्यवस्था के अनुसार अभी हर महीने मीटर रीडर घर-घर जाकर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ता को सौंपता है जिसे उपभोक्ता विभिन्न भुगतान माध्यमों से जमा करा देता है। अगर किसी का समय से बिल जमा नहीं किया जाता और यह लंबे समय तक पेंडिंग होते हैं तो इन पर विभागीय स्तर से मौके पर जाकर लाइनमैन खंभे से कनेक्शन काट देता है। बिल जमा करने के बाद भी अक्सर इसके अपडेट होने में समय लगता है।

वहीं दूसरी तरफ़ उपभोक्ता को विभाग के चक्कर लगाकर और आवेदन आदि करने के बाद ही दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़े जाने के बाद लाईट मिल पाती है। इससे विभाग और उपभोक्ता दोनों को ही बिना वजह भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखने में यह भी आता है कि बिल जमा न करने वाले लोग लाइन काटने के दौरान विभागकर्मियों से भिड़ते या लाइन काटने से रोकने के ऐसे प्रयास करते हैं जो गलत होते हैं।

वहीं निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बेहतर विद्युत सुविधाएं देने के बदले बिल के रुप में आर्थिक लाभ मिलना होता है वह समय से मिले और जो समय से बिल आदि जमा नहीं कराते उनसे भी बिना किसी अनावश्यक जोर अजमाईश किए उनका कनेक्शन काटा जा सके और बिल जमा होने पर उसे तुरंत ही चालू किया जा सके इसके लिए स्मार्ट मीटरिंग योजना को लागू करने की बात निगम अधिकारी कह रहे हैं।