Headlines
Loading...
बिहार : मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारी हत्याकांड में चार और संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार : मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारी हत्याकांड में चार और संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


बिहार। मुजफ्फरनगर में पान मसाला के थोक कारोबारी गोविंद कुमार ड्रोलिया की हत्या मामले में चौथे दिन भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस संदेह के तहत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान और चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। विशेष टीम के पदाधिकारी इन सभी से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने में जुटी है। 

वहीं मालूम हो कि मंगलवार को भी विशेष टीम ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इन सभी से अभी पूछताछ जारी है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि अभी कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। संदेह के तहत कई लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई चल रही है, जल्द ही नतीजे सामने आएंगे। 

वहीं दूसरी ओर अपराधियों तक पहुंचने के लिए दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। इसके तहत संदेह के घेरे में आए अपराधियों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। रविवार की शाम पुरानी बाजार नाका काली कोठी स्थित दुकान बंद कर कारोबारी स्कूटी से घर के लिए निकले थे। उन्हें एक रिश्तेदार के यहां जाना था। 

वहीं इसलिए घर के चंद कदमों की दूरी पर एक सैलून से होते हुए वे स्कूटी से घर पर पहुंचे थे। पहुंचने के साथ ही अपराधियों द्वारा उन्हें पीछे से गोली मार दी गई थी। गोली पीछे से लगते हुए सीने की तरफ से निकल गई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली आरपार है। एक ही गोली लगी है।