HARYANA NEWS
हरियाणा : गुरग्राम में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने साढ़े आठ करोड़ रुपये की परियोजनाओं किया शिलान्यास।
गुरुग्राम। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने इन विकास कार्यों में गुणवत्ता की निर्माण सामग्री लगाने और इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा।
वहीं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने गांव मेवका तथा गढ़ी हरसरू में इंटरलाकिग टाइल्स बिछाने तथा अलग-अलग स्थानों पर जल निकासी के लिए नालों का निर्माण करने संबंधी परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर ढाई करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा विधायक ने नगर निगम मानेसर क्षेत्र में पड़ने वाले पटौदी रोड से गढ़ी रेलवे फाटक तक की सड़क के 1.8 किलोमीटर तक के हिस्से के मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर लगभग 74 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
वहीं नगर निगम क्षेत्र मानेसर में गांव वजीरपुर से गांव झुंडसराय तक सड़क की विशेष मरम्मत करने के कार्य का शिलान्यास किया। यह विशेष मरम्मत का कार्य 4.2 किलोमीटर के हिस्से में किया जाएगा जिसे लगभग तीन माह में पूरा किए जाने की संभावना है। इस परियोजना पर लगभग 240 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
वहीं विधायक ने मानेसर नगर निगम क्षेत्र के जोन एक में पड़ने वाले गांव मेवका के सामुदायिक केंद्र में सिविल कार्य सहित प्लंबिग तथा बिजली का कार्य करवाने संबंधी परियोजना का भी शिलान्यास किया। इस परियोजना को लगभग एक वर्ष में पूरा किए जाने की संभावना है। इस पर 221 लाख रुपये की राशि खर्च किए जाने की योजना है।
वहीं गांव वजीरपुर में विधायक ने अनुसूचित जाति चौपाल के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। इस पर 70 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए छह माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।