Headlines
Loading...
झारखंड : पोड़ैयाहाट बाजार चौक पुलिस ने जब्त किया अवैध बालू लदा ट्रक।

झारखंड : पोड़ैयाहाट बाजार चौक पुलिस ने जब्त किया अवैध बालू लदा ट्रक।


झारखंड। पोड़ैयाहाट बाजार चौक से सोमवार की रात्रि को अवैध बालू लदा ट्रक को पकड़ कर थाना लाया गया। जब्त ट्रैक की जानकारी वरीय पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को देकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोड़ैयाहाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।

वहीं 4 अवैध बालू लोड ट्रैक पोड़़ैयाहाट बाजार होकर गोड्डा की ओर जा रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ ट्रक का पीछा किया और ट्रक को मुख्य चौक पर पकड़ कर थाना ले आया।थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को देकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

बता दें कि शनिवार को भी दो ट्रैक्टर भी जब्त कर थाना लाया गया था। लगातार ट्रैक्टर और ट्रक पर कार्यवाही के बाद बालू माफियाओं के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बताया कि किसी भी शर्त पर अवैध बालू कारोबार को करने नहीं दिया जाएगा। ट्रैक्टर एवं ट्रक की निशानदेही पर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा।