Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली ज़िले में जानकारी से ही चुनाव प्रक्रिया होगी सकुशल संपन्न।

यूपी: चंदौली ज़िले में जानकारी से ही चुनाव प्रक्रिया होगी सकुशल संपन्न।


चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी है कि उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो। 

वहीं इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो जाए, यदि कहीं भी कोई भ्रांति हो तो उसे पूछकर कंफर्म हो लें। जितनी अच्छी जानकारी होगी उतनी ही आसानी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा पाएंगे।

बता दें कि वहीं कहा कि जनपद में होने वाले अंतिम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं कुशलता के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस कटिबद्ध है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न हो इसलिए प्रशिक्षण की पूरी बारीकियों से को समझकर ही घर को लौटे। यदि कोई शंका रहे तो समाधान अवश्य कर लें जिससे निर्वाचन के दौरान कहीं कोई दिक्कत न पैदा हो। 

वहीं अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते हुए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। मतदान के दिन पूरी सक्रियता बरतते हुए लगातार भ्रमणशील रहे। पोलिग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं इसका ध्यान देंगे। निर्वाचन में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की बहुत बड़ी भूमिका है। मतदान केंद्रों, बूथों का भ्रमण पहले से ही कर लें। प्रशिक्षण में 28 जोनल व 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल रहे। मतदान कार्मिक अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।