UP news
यूपी: चंदौली में चोरों की तस्वीर हुआ चस्पा, वहीं सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम।
चंदौली। इंडियन बैंक के लाकर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए इनकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। शनिवार को पुलिस ने बैंक सहित कई स्थानों पर सीसी फुटेज से प्राप्त चोरों की फोटो को चस्पा किया। आमजन को चोरों की सूचना देने वालों को नकद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस की ओर से फोटो चस्पा करने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
बता दें कि 31 जनवरी की रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित इंडियन बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। चोर बैंक के 40 लाकरों को तोड़कर उसमें रखे आभूषण व अन्य सामान को समेट ले गए। लाकर तोड़े जाने को लेकर उपभोक्ताओं ने बैंक के समक्ष प्रदर्शन भी किया।
वहीं हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया कि जल्द ही उनके सामान की बरामदगी कर ली जाएगी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी करने के साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। शनिवार को सीसी फुटेज से प्राप्त फोटो को कई स्थानों पर चस्पा करने के साथ इनाम की घोषणा की गई, ताकि चोर पुलिस की गिरफ्त में आ सकें।