UP news
यूपी : कानपुर चकेरी में बूथ के पास लगे झंडे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा।
कानपुर। चकेरी में बूथ के पास घरों में पार्टी के झंडे लगे होने का आरोप लगाकर सपाईयों ने हंगामा किया। सूचना पर एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक मौकें पर पहुंचे। उन्होंने बूथ के पास घरों में लगे झंडों को हटाया। वहीं चकेरी के जेके कालोनी स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल में स्थित बूथ के पास घरों व सड़कों पर भाजपा के झंडे लगे होने का आरोप लगाकर सपाईयों ने विरोध जताया।
वहीं जिसकी जानकारी होने पर महाराजपुर विधानसभा सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल पहुंचे। जिन्होंने बूथ के पास घरों में झंडे लगे होने पर समर्थकों के साथ हंगामा किया। जिसकी सूचना पर एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक व चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा फोर्स के साथ मौकें पर पहुंचे।
वहीं जिन्होंने सपाईयों को समझाकर शांत कराया। साथ ही बूथ से 200 मीटर दूरी तक घरों और सड़कों पर लगे झंडे को हटवाया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि बूथ के पास घरों में झंडों का सपाईयों ने विरोध किया था। जिन्हें हटाकर मामला शांत करवा दिया गया है।