Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में शादी का झांसा देकर दारोगा पर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप।

यूपी: वाराणसी में शादी का झांसा देकर दारोगा पर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप।

                                 𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। शादी का झांसा देकर एक युवती के शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में सारनाथ थाने से संबद्ध एक पुलिस चौकी के प्रभारी पर लगाते हुए अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे को प्रार्थना पत्र दिया है। युवती का आरोप है कि वह तीन दिन से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वह इतनी डरी हुई है कि घर से बाहर निकलने में बहुत सावधानी बरतती है।

वहीं चंदौली निवासी पीड़िता ने बताया कि करीब नौ माह पहले सुंदरपुर स्थित एक कालेज में लैब टेक्नीशियन के कोर्स में अपना दाखिला रद कराने के दौरान उसकी मुलाकात लंका थाने की सुंदरपुर चौकी के तत्कालीन चौकी प्रभारी से हुई थी। वर्तमान समय में वह दारोगा सारनाथ थाने की एक चौकी का प्रभारी है। जान पहचान होने के बाद बातचीत बढ़ी तो वे एक दूसरे के करीब आते चले गए। बातचीत के सिलसिले में ही दारोगा ने उसे बताया कि उसकी पत्नी से तलाक का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। तलाक होते ही वह उससे शादी कर लेगा। इस बीच दारोगा उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में वह उससे कतराने लगा।

वहीं दूसरी तरफ़ शादी की बात करने पर मिलना तो दूर बातचीत भी करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं शादी की बात या कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। दारोगा का कहना है कि वह उसे व उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा देगा। पीड़िता ने बताया कि धमकियों से परेशान हो गई तो उसने अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि कमिश्नरेट में इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक मामला सामने आया था, जिसमें दारोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।