UP news
यूपी : वाराणसी में वंदे भारत और शताब्दी में यात्रियों को आनंदित करेगी रेडियो की धुन से सफर में होगा मनोरंजन।
वाराणसी। वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्रा के सुखद अनुभव के साथ मनोरंजन का जायका भी मिलेगा। इन गाड़ियों में रेडियो सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना। उत्तर रेलवे ने नए भारत के नए विचार के साथ मनोरंजन का एक बड़ा प्लेटफार्म शुरू किया है।
वहीं रेलवे की ओर से यह पहल शुरू होने के बाद वाराणसी सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आने वाले यात्रियों को वंंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस के लिए यह सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को रेलवे का सफर कुछ और सुहाना नजर आएगा। इस बाबत रेलवे की ओर से पूर्व में ही पहल शुरू की गई थी। अब जल्द ही रेलवे के सफर में मनोरंजन भी यात्रियों का खूब होगा।
वहीं इसके तहत वाराणसी सहित दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, कटड़ा और काठगोदाम से यात्रा प्रारम्भ करने वाले यात्रियों का स्वागत रेडियो संगीत और पारगमन कनेक्टिविटी से किया जाएगा। इस सन्दर्भ में उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल ने रेडियो सेवा प्रदाता कंपनियों से अनुबंध किया है।
वहीं यात्रा के साथ संगीत सबसे अच्छा संयोजन है और यात्रा में अच्छे मूड की संभावनाओं को बढ़ाता है। उत्तर रेलवे यात्री उदघोषणा प्रणाली(पैसेंजर एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से एक नई तरह के मनोरंजन और आनंद की शुरूआत करेगा। जिसके अंतर्गत अनुकूलित संगीत अनुभव और आरजे मनोरंजन उपलब्ध कराया जायेगा।
वहीं इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य वंदे भारत और शताब्दी रेलगाडि़यों में प्रत्येक यात्री को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। रेलगाडि़यों में इस तरह के संगीत की उपलब्धता यात्रियों को निश्चय ही पसंद आयेगी। नए विचार दस शताब्दी और दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो के माध्यम से विज्ञापन देने पर आधारित है। मनोरंजन व रेलवे सूचना तथा वाणिज्यिक विज्ञापन का अनुपात यात्रा के दौरान प्रति घंटे के आधार पर 50 मिनट, 10 मिनट होगा। इस प्रयास से रेलवे को सालाना 43.20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।