UP news
यूपी: वाराणसी के रोहनिया में आभूषण की दुकान सहित तीन जगहों पर चोरों ने चटकाए ताले।
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र दफ्फलपुर त्रिमुहानी के पास आभूषण और बर्तन की दुकान का ताला तोड़कर हौसला बुलंद चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी पार कर दिया। रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहनेवाले रवि जैन की दफ़्फ़लपुर तिराहे के पास आभूषण और बर्तन की दुकान है।
वहीं रवि जैन ने बताया कि पड़ोस में मिठाई वाले की दुकान है जिन्होने मंगलवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देखा तो फोन करके सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक रवि ने रोहनिया पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और पूछताछ के बाद वापस लौट गई।
वहीं रवि जैन के अनुसार चोरों ने लगभग चार लाख के आभूषण और 70 हजार नगदी पर हाथ साफ किया है। आभूषण में डेढ़ किलो चांदी, 250 ग्राम गला हुआ चांदी, 25 ग्राम सोना 16 जोड़ी पायल है। चोर तिजोरी का ताला तोड़ कर दुकान की गद्दी में लगे चादर में माल समेट कर चोर उठा ले गए। कारोबारी के अनुसार इस वारदात की वजह से उनको काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है।
वहीं दूसरी ओर चोरों ने पास में ही निजी विद्यालय दीपांजली शिक्षण संस्थान में कटरे का ताला तोड़कर चोरी किया लेकिन वहां मात्र पांच हजार नगदी हाथ लगा। इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक नीरज पाल ने बताया कि चोरों ने चोरी के बाद जरूरी कागजात को अस्तव्यस्त कर दिया था। घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
वहीं इसी कटरे में एक प्रकाश पाल की मेडिकल की भी दुकान है जिसका चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र के अनुसार पास के सीसीटीवी में घटना नहीं दिख रही है। इस बाबत मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चोरी करने के आरोपित पुलिस हिरासत में होंगे।