UP news
वाराणसी: यूपी सीनियर वालीबाल टीम में चयनित खिलाड़ियों का नाम हुआ घोषित।
वाराणसी। उड़ीसा के भुवनेश्वर में सात से 13 फरवरी तक आयोजित 70वीं सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभागी उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नाम की घोषणा शनिवार को हुई।
वहीं पुरुष वर्ग में अवनीश पांडेय और अंकित त्रिपाठी (मीरजापुर), हर्ष मलिक एव मोहित राठी (मुजफ्फरनगर), विवेक राय, जय किशन राय, रजनीश व विकास चौबे (वाराणसी), मुकुल(एनई रेलवे) अंबर पांडेय व अभिमन्यु राय (बीएलडबल्यू), दिव्यांशु उपाध्याय (झांसी) को शामिल किया गया है।
वहीं महिला वर्ग में लिटा साबू, सिनी, सुब्बी, नीतू, प्रियंका व श्रुति (एसएसबी), रिया सिंह (बीएचयू), शशिबाला शुक्ला और सुमन मौर्या (गोरखपुर) एव निशा सिंह, रागिनी मिश्रा (वाराणसी) के आलावा संध्या यादव (कानपुर) का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश टीम के चयन प्रक्रिया से पूर्व सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 जनवरी से चार फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
वहीं जिसके बाद पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। शनिवार को भुवनेश्वर रवाना होने से पहले जिला वालीबाल एसोसिएशन, वाराणसी के सचिव सर्वेश पांडेय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।