Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में दिव्यांग व बुजुर्गों की सहायता के लिए 1248 वालंटियर की हुईं तैनाती।

यूपी : वाराणसी में दिव्यांग व बुजुर्गों की सहायता के लिए 1248 वालंटियर की हुईं तैनाती।


वाराणसी। अबकी मतदान केंद्र पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए वालंटियर की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में 1248 मतदान केंद्र पर एक-एक वालंटियर तैनात किए गए हैं।

वहीं रेडक्रास सोसायटी की ओर से इन्हें रिफ्लेक्टर जैकेट भी मुहैया कराया गया है ताकि दूर से पहचान में आ सके। साथ ही बूथ पर व्हील चेयर भी रहेगी ताकि दिव्यांग या जरूरतमंद बूथ तक आसानी से पहुंच सकें। 
वहीं कोविड का असर भले ही कम हो गया है लेकिन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क रहेगा। सैनिटाइजर के अलावा वोटिग के लिए लोगों को ग्लब्स भी मिलेंगे। 

वहीं वोटिग के बाद ग्लब्स बूथ पर रखे गए डस्टबिन में डालना होगा। सफाई कर्मी समय-समय पर इसको उठाकर ले जाएंगे। डिस्पोजल की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। पहले बूथ संख्या की जानकारी कर लें वहीं जिसमें मतदान में आसानी होंगी। 

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव के बाद कुल 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ये लोकसभा के चुनाव के बूथ से अलग हो सकते हैं, कुछ पुराने ही भवन के नए कमरे में या कुछ नए भवन में हो सकते हैं इसलिए बूथ संख्या, भवन व उस बूथ पर अपना वोटर क्रमांक की जानकारी कर लें। 

वहीं आयोग नामक पोर्टल पर जा कर अपने ईपीक नंबर डाल कर अपने बूथ का नंबर और स्थान जान सकते है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप से भी जानकारी ली जा सकती है। इस एप को डाउनलोड कर लें। इसके अलावा मतदाता 1950 टोल फ्री नंबर पर मैसेज भेज कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 1950 टोल फ्री नंबर पर काल कर भी बूथ की सूचना प्राप्त की जा सकती है। 

वहीं सभी मतदाताओं को बीएलओ की ओर से मतदाता पर्ची घर घर जा कर पिछले 10 दिन में बाटी गई है, उस पर लिखा बूथ और वोटर क्त्रमाक इस विधान सभा निर्वाचन के लिए सही है। उसमें देखने के बाद और किसी माध्यम से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं है। मतदाताओं से अपील है कि अपना बूथ और क्रमांक अपने साथ ले कर ही बूथ पर जाएं। किसी अन्य बूथ पर पहुचेंगे तो वहा की वोटर लिस्ट में ढूंढने पर नाम नहीं होगा। इसके बाद अफवाह फैलती है कि वोटर लिस्ट से नाम कट गया।