Headlines
Loading...
यूपी : औरैया में शादी का झांसा देकर 5 वर्ष तक करता रहा युवती का शारीरिक शोषण।

यूपी : औरैया में शादी का झांसा देकर 5 वर्ष तक करता रहा युवती का शारीरिक शोषण।


औरया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने नामजद युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि जब पीडि़ता ने स्वजन से मामले की शिकायत की तो युवक व उसके स्वजन ने पीडि़ता के साथ मारपीट कर दी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।

वहीं पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि युवक से कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात 12 जुलाई 2017 को हुई थी। दिनों-दिन बातचीत व मुलाकात होने पर दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी। युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। दो मार्च को जब पीडि़ता ने युवक से शादी की बात कही तो युवक ने इन्कार कर दिया।

वहीं इस पर पीडि़ता ने उसके स्वजन से शिकायत करते हुए शादी की बात कही। आरोप है कि स्वजन ने उसके साथ मारपीट कर दी। उप निरीक्षक प्रदीप अवस्थी ने बताया कि आरोपित अमित कुमार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है।