UP news
यूपी : कानपुर में बढ़ा बिजली संकट, वहीं 500 मेगावाट के पार पहुंची खपत।
कानपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का लोड भी बढ़ रहा है। बिजली की खपत 500 मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। फाल्ट और शटडाउन उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनने लगे हैं। सोमवार को ट्रांसफार्मर में खराबी, एचटी केबल में फाल्ट, फीडर ब्रेकडाउन व ट्रिप होने से 16 सबस्टेशनों से जुड़े आठ लाख उपभोक्ता प्रभावित रहे। बिजली न होने से कई क्षेत्रों में पानी का संकट भी बना रहा।
वहीं ट्रांसफार्मर की एचटी में फाल्ट होने से विश्व बैंक बर्रा सबस्टेशन के फीडर की आपूर्ति दोपहर 2.35 से शाम चार बजे तक बंद रही। हैरिसगंज डिवीजन में रिग रोड सबस्टेशन के मनोज इंटरनेशनल व शिवकटरा फीडर की आपूर्ति एचटी केबल में फाल्ट की वजह से दोपहर 12.45 से 2.40 बजे तक बाधित रही। विकास नगर डिवीजन में बिठूर सबस्टेशन के सिंहपुर फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से बंद हो गई।
वहीं दोपहर 12.35 से 1.35 बजे तक बिजली संकट बना रहा। रतनपुर डिवीजन में एचटी लाइन में फाल्ट होने से ई ब्लाक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली गुल रही। रामादेवी की फ्रेंड्स कालोनी में ट्रांसफार्मर में खराबी से तीन घंटे तक बिजली नहीं रही। ट्रांसफार्मर में फाल्ट से मालरोड में घंटों बिजली संकट रहा।
वहीं ट्रांसफार्मर खराब होने से कृष्णानगर सबस्टेशन के जुड़े सादुल्लापुर में चार घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। शिवकटरा में भी ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से बिजली संकट रहा। फूलबाग डिवीजन में फीडर की ट्राली खराब होने से शनिदेव सबस्टेशन से दोपहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। केडीए कालोनी जाजमऊ में फाल्ट की वजह से बिजली गुल रही।
वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। गर्मी में बिजली गुल होने से सबसे अधिक परेशान परीक्षार्थियों को होना पड़ रहा है। उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा की तैयारी करनी पड़ रही है। बर्रा-2 में बिजली गुल हो जाने से परीक्षार्थियों को मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करनी पड़ी।