Punjab News
पंजाब : घरोटा में जमीन होने के बावजूद नहीं बनाई जा रही सब डिवीजन, वहीं बिल जमा कराने को जाना पड़ता है दीनानगर।
पंजाब। घरोटा में 66 केवी सब स्टेशन घरोटा में बिजली बिल जमा करवाने के कैश काउंट ही नहीं है। इसकेचलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 15 किलोमीटर दूर अन्य डिवीजन में जाकर बिजली का बिल जमा करवाना पड़ता है। इससे लोगों का पूरा दिन आने-जाने में ही गुजर जाता है। इसे समस्या को कई बार उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जा चुका है।
वहीं एसडीओ जनक राज, कैप्टन बलकार सिंह, कैप्टन शेर सिंह, सरपंच अनु बाला, पूर्व सरपंच देस राज, मास्टर राज सिंह, मास्टर सोमनाथ, पूर्व सरपंच एंचल सिंह, पूर्व सरपंच हीरासिंह, कुलदीप काटल, स्वर्ण सिंह, दर्शन सिंह इत्यादि ने कहा कि सब डिवीजन निर्माण के लिए अलग स्थान छोड़ने के अतिरिक्त पर्याप्त कनेक्शन व लोड होने के बावजूद भी यहां सब डिवीजन का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।
वही लोगों को दीनानगर कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ब्लाक घरोटा के ग्रामीणों द्वारा मंत्री पावरकाम और चेयरमैन पावरकम से मांग है कि समस्या के समाधान के लिए कैश काउंटर खोला जाए। रोहित शर्मा ने कहा कि 66 केवी सब स्टेशन घरोटा में बिजली कैश काउंटर न होने से लोगों को बिजली बिल के लिए दीनानगर दूसरे जिले में जाने को विवश होना पड़ रहा है।
वहीं रोहित कुंडल ने कहा कि सब डिवीजन आफिस और कैश काउंटर दीनानगर में होने से लोगों के समय की बर्बादी व आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इससे वह परेशान हैं। वहीं प्रितपाल सिंह ने कहा कि कई बार समस्या के हल के लिए आश्वासन तो मिले हैं। इसके बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके चलते लोग समस्याओं से परेशान हो रहे हैं।
वहीं अमृत सूरी ने कहा कि लोग लंबे समय से मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन कई बार चेयरमैन, मंत्री और विधायकों को मांग पत्र भेजने के बाद भी किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया। मजबूरन लोग दूर दराज जाने को विवश हैं। युद्धवीर सिंह ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद लोगों को नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। लोगों को लगता है कि इस बार उनकी इस समस्या का भी जरूर समाधान होगा।