Headlines
Loading...
बिहार : बक्सर में ढाई लाख तक आमदनी वाले अभिभावकों के बच्चों को मिलेगा अब बड़ा लाभ।

बिहार : बक्सर में ढाई लाख तक आमदनी वाले अभिभावकों के बच्चों को मिलेगा अब बड़ा लाभ।


बिहार। बक्सर समाहरणालय में शनिवार को उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना पोर्टल (पीएमएसपी) की समीक्षा की गई। जिला छात्रवृत्ति समिति की इस बैठक में भौतिक सत्यापन टीम ने सत्यापित आवेदनों पर अनुमोदन किया। साथ ही डीडीसी ने लंबित आवेदनों का जल्द ही भौतिक सत्यापन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

वहीं प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना में बिहार से बाहर या बिहार में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसके अन्तर्गत राज्य के अन्य पिछड़े वर्गों के वैसे बच्चे, जिनके अभिभावक की वार्षिक आमदनी ढाई लाख रुपये तक हो उनका इस योजना का लाभ दिया जाता है। 

वहीं इसका लाभ में मैट्रिक तथा प्रवेशिका परीक्षा पास करने के बाद उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को ही मिलता है। राशि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है। योजना से पढ़ाई के लिए छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। 

वहीं यह छात्रवृत्ति राज्य स्कीम स्थापना व प्रतिबद्ध व्यय तथा केंद्र प्रायोजित योजना के तहत है। इसमें मान्यता प्राप्त महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृति की स्वीकृति दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके अन्तर्गत राज्य के अन्य पिछड़े वर्गों के वैसे बच्चे, जिनके अभिभावक की वार्षिक आमदनी ढाई लाख रुपये तक हो उनका इस योजना का लाभ दिया जाता है।

वहीं इस योजना का लाभ में मैट्रिक तथा प्रवेशिका परीक्षा पास करने के बाद उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को ही मिलता है। बक्सर समाहरणालय में हुई बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, राजपुर व डुमरांव विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।