Punjab News
पंजाब : अमृतसर में लोगों को कम गेहूं देने पर आठ डिपुओं की सप्लाई हुए सस्पेंड। .
पंजाब। अमृतसर जिले में लाभपात्रियों को डिपो होल्डरों की ओर से बांटी जा रही सरकारी गेहूं का भार कम होने की आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर (डीएफएससी) सुखविदर सिंह गिल ने आठ डिपो होल्डरों की सप्लाई सस्पेंड कर दी है।
वहीं उन्होंने कहा कि सुल्तानविड रोड स्थित सुखपाल सिंह डिपो होल्डर, चौगावां तसवीर सिंह, छेहरटा में मुकेश कुमार, अजनाला में गुरदीप सिंह थोबा और नरिदर कौर थोबा, वेरका में गुरबिदर सिंह दबुर्जी, मजीठा रोड में गीतांजलि और बुताला में कश्मीर कौर डिपो होल्डर की जांच की गई।
वहीं इसमें पाया गया कि वे लाभपात्री लोगों को सरकारी गेहूं कम मात्रा में दे रहे थे। इसके बाद इन डिपुओं पर सप्लाई सस्पेंड कर दी गई है। गिल ने जिले में काम कर रहे समूह डिपो होल्डरों को सख्त हिदायत की है कि लाभपात्रियों को उनकी बनती गेहूं पूरी दी जाए और लोगों के साथ सही व्यवहार किया जाए। आटा चक्की के मालिकों को रोजाना का रिकार्ड मेनटेन करने के भी जारी किए निर्देश
वहीं डिस्ट्रिक फूड सप्लाई कंट्रोलर ने आटा चक्की मालिकों को रोजाना का रिकार्ड मेनटेन करने के भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि डिपो होल्डरों द्वारा बांटी जा रही गेहूं को आटा चक्कियों को दिया जाता है, परंतु आटा चक्की मालिकों की ओर से आम तौर पर इस गेहूं का रोजाना रिकार्ड मेनटेन नहीं किया जाता। इसलिए इसका मुकम्मल रिकार्ड चक्की पर तैयार रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन हिदायतों का उल्लंघन होने पर आटा चक्की मालिकों के विरुद्ध नियमों अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।