हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी एहवरन निवासी युवती ने जहर खाकर जान दे दी। स्वजन के अनुसार युवती की गोद भराई की रस्म के बाद लड़का पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया जिसके कारण वह तनाव में थी। इसी वजह से युवती ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं युवती के पिता के मुताबिक उन्होंने बेटी का रिश्ता दुर्गापुरम (बुलंदशहर) के युवक के साथ तय किया था। छह फरवरी को गोद भराई की रस्म पूरी कर ली गई। इसके बाद लड़का पक्ष की ओर से शादी करने से इन्कार कर दिया गया। फिर भी युवक उनकी बेटी से लगातार फोन पर बात करता रहा। 24 मार्च को युवती युवक से आगरा में मिली।
वहीं आगरा से लौटने के बाद युवती तनाव में आ गई। स्वजन ने युवती को समझाने का प्रयास किया। युवती का कहना था कि लड़के और उसके स्वजन ने उसके साथ धोखा दिया है। दो दिन तनाव में रहने के बाद सोमवार को युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। युवती की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।