UP news
यूपी : वाराणसी नगर निगम सार्वजनिक शौचालयों में पहुंची सर्वे टीम, वहीं नौ वार्डों में नगरीय सुविधाओं की टोह ली।
वाराणसी। स्वच्छता सर्वेक्षण करने बनारस पहुंची केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने सोमवार को सर्वे करने सार्वजनिक शौचालयों में धमकी। साथ ही टीम के सदस्यों ने नौ वार्डों की पड़ताल भी की। नगर निगम की ओर से वार्डों में मिल रही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी लोगों से ली गई।
वहीं टीम ने भेलूपुर, जोल्हा उत्तरी, सरायसुर्जन, पांडेयपुर, ढिठोरी महल, गोलादीनानाथ, काजीपुरा खुर्द, दालमंडी व हड़हा सराय वार्डों में सर्वे किया। बड़ी गैबी, वीडीए कालोनी की सफाई व्यवस्था को टीम ने देखा। सुदामापुर रोड पर दुकानों के आसपास नगरीय व्यवस्थाओं को परखा।
वहीं सरायसुर्जन, ब्रिज इंक्लेव कालोनी, विजयानगरम, भेलूपुर बाजार, भवनियां पोखरी के एमआरएफ व वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को देखा। पिपलानी कटरा में नगर निगम की ओर से बनाए गए यूरिनल को चेक किया। सिगरा थाने के सामने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय को देखा।
वहीं इस दौरान देख-रेख के लिए मौजूद कर्मचारी से टीम के सदस्यों ने तौलिया और साबुन मांगा जिस पर तुरंत उपलब्ध भी कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह की निगरानी में स्वच्छता से संबंधित कार्यों को कसौटी पर लाने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है जिसका असर सर्वे टीम ने महसूस भी किया।
वहीं दूसरी तरफ़ नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए तथा स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के छह विभूतियों को नगर निगम का स्वच्छता दूत (ब्रांड एंबेस्डर) नामित किया है। इसमें शास्त्रीय संगीतज्ञ व पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नू लाल मिश्र, शास्त्रीय संगीतज्ञ व पद्म भूषण से सम्मानित पं. साजन मिश्र, प्रतिष्ठित चिकित्सक पद्मश्री डा. कमलाकर त्रिपाठी, अर्जुन अवार्डी ओलंपियन ललित उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अस्थाना व क्षयमुक्त काशी के संयोजक अनिल कुमार जैन शामिल हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि इनके सहयोग से नगर निगम के स्वच्छता कार्य अपेक्षित सफलता मिलेगी।