Headlines
Loading...
यूपी : आज प्रयागराज इलाके में पांच घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति।

यूपी : आज प्रयागराज इलाके में पांच घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति।


प्रयागराज। शहर में बिजली आपूर्ति का हाल ठीक नहीं है। ताजा खबर यह है कि मोहम्मद अली उपकेंद्र से संबंधित चौक काम्प्लेक्स और चकइया नीम फीडर रविवार को सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक बंद रहेंगे। इससे चौक, रानीमंडी, चकइया नीम, सब्जी मंडी, हमाम गली आदि मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। 

वहीं उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि होली की तैयारी के मद्देनजर दोनों फीडरों पर मरम्मतीकरण का कार्य होना है, जिस कारण पांच घंटे दोनाें फीडर बंद किए जाएंगे। लोग सुबह ही बिजली से जुड़े अपने काम निपटा लें तो बेहतर होगा। बिजली दस बजे से कटेगी इसलिए लोग सुबह से पानी भरकर स्टोर कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष और मिलन ग्रुप के संस्थापक स्व. सरदार जोगिंदर सिंह की शनिवार को पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें सिख पंथ के उच्च कोटि शख्सियत ज्ञानी जगतार सिंह मुख्य ग्रंथि दरबार साहिब अमृतसर, जत्थेदार हरमिंदर पटना साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह, जत्थेदार केशगढ़ साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह, ज्ञानी मनजीत सिंह मुख्य ग्रंथि अकाल तख्त साहिब, ज्ञानी रंजीत सिंह मुख्य ग्रंथि बांग्ला साहिब दिल्ली, भाई जगतार सिंह रागी दरबार साहिब, ज्ञानी दिलीप सिंह फक्कड़ ने गुरु के चरणों में कीर्तन कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं विशिष्ट अतिथियों ने सरदार जोगिंदर सिंह के जीवन को याद किया। कहा कि उनके कर्मों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह, वाराणसी से सरदार करण सिंह, रायबरेली से सरदार अवतार सिंह शामिल हुए। संचालन उपाध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने किया।