Headlines
Loading...
टी20 विश्व कप 2022: अब तक 7 बार हो चुका है भारत व जिंबाब्वे के बीच मुकाबला, 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें

टी20 विश्व कप 2022: अब तक 7 बार हो चुका है भारत व जिंबाब्वे के बीच मुकाबला, 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी खेल डेस्क : नई दिल्ली: भारत और जिंबाब्वे के बीच टी20 विश्वकप 2022 में अगला मुकाबला 6 नवंबर को मेलबर्न में होने वाला है.विश्वकप में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कई सालों के बाद टी20 मैच खेलेंगी. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 7 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. ये मुकाबले दोनों टीमों के बीच 2010 से लेकर 2016 के बीच खेले गए हैं. इस दौरान 7 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 और जिंबाब्वे ने केवल दो मुकाबले जीते हैं.

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सारे मुकाबले हरारे में ही खेले गए हैं. भारत की टीम ने इन मुकाबलों में 3 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है, जबकि 2 बार दिए लक्ष्य के पहले जिंबाब्वे को रोक दिया है. वहीं आखिरी पांच मुकाबलों की बात की जाय तो इनमें टीम इंडिया ने 3 और जिंबाब्वे ने 2 मुकाबले जीते हैं. इन दोनों मुकाबले में टीम इंडिया जिंबाब्वे के दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पायी थी.

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के साथ आखिरी मुकाबला 2016 में खेला था, इसमें टीम इंडिया को 3 रनों से नजदीकी जीत हासिल की थी. इस मैच में केदार जाधव ने 42 गेदों पर 58 रन की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. वहीं इस मैच के दो दिन पहले खेले गए मैच में भी भारतीय टीम ने जिंबाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर केएल राहुल और मनदीप सिंह के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुयी थी. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बरिंदर शरन ने 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और उन्हें प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया था.

Published from Blogger Prime Android App

 केएल राहुल,,,,,

इसके पहले खेले गए दो मैचों में जिंबाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी. एक मैच जिंबाब्वे ने 2 रन से जीत लिया था, जबकि दूसरा मैच जिंबाब्वे ने 10 रन से जीता था. दोनों बार भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी.

Published from Blogger Prime Android App

 अक्षर पटेल,,,,,

इसके पहले एक और मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम में 2015 में हरारे में जीता था, जिसमें अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में जिंबाब्वे को 54 रनों से हराया था.

Published from Blogger Prime Android App

 सुरेश रैना,,,,,

इसके पहले 2010 में खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे की टीम के क्रमशः 6 और 7 विकेट से करारी मात दी है. पहले मुकाबले में युसुफ पठान की बल्लेबाजी के दम पर जिंबाब्वे को 6 विकेट पर हराया था, जबकि दूसरे मैच में सुरेश रैना की 44 गेदों पर खेली गयी 72 रनों की पारी से टीम ने आसानी से मैच जीत लिया था.