UP news
यूपी लखनऊ : सिपाही का शव पहुंचा घर, परिवार में मचा कोहराम

एजेंसी डेस्क : कार्बाइन लूट के मामले में सिपाही को मारी गई चाकू के चलते हुई मौत के बाद जब शव पैतृक घर पर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
नाहरपुर निवासी राकेश कनौजिया (26) पुत्र अमृतलाल कनौजिया जो 2018 बैच के सिपाही थे उनकी तैनाती गाजीपुर पुलिस लाइन में थी।
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक शोएब अंसारी की सुरक्षा में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।
25 अक्तूबर को राकेश कुमार वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस मैं बैठकर विधायक शोएब अंसारी की सुरक्षा ड्यूटी के लिए लखनऊ जा रहे थे तभी इंजन के पीछे लगी दिव्यांग बोगी में सवार यात्रियों ने एक सिपाही के घायल होने की सूचना गार्ड को दी। गार्ड ने घटना की जानकारी जीआरपी को दिया सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। जिसे गंभीर हालत में सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।
वहीं बुधवार दोपहर में उनकी मौत हो जाने पर पोस्टमार्टम के बाद आज गुरुवार को शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। माता अशर्फी देवी तथा दादी विपन्ती देवी राकेश का शव देखते ही रोते-रोते कह रही थी कि अब मेरा सहारा चला गया।
परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार चार भाई तथा दो बहनों में तीसरे नंबर का था जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि दो भाई व एक बहन की शादी हो चुकी है।