Headlines
Loading...
AUS W vs SA W Playing 11: छठा विश्व कप जीतना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका की नजर पहले खिताब पर,,फाइनल आज,,,।

AUS W vs SA W Playing 11: छठा विश्व कप जीतना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका की नजर पहले खिताब पर,,फाइनल आज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

:::::::::::एजेंसी खेल डेस्क:::::::::::

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला दमदार प्रदर्शन कर रहेऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच है। दोनों ही टीमों के पास यह मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने का मौका है। 

Published from Blogger Prime Android App

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वालीऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगा सकती है, और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है और वह इस शानदार मौके को छोड़ना नहीं चाहेगी। इसके अलावा अगर दक्षिण अफ्रीका यह खिताब हासिल कर लेता है तो वह तीसरी ऐसी मेजबान टीम बन जाएगी जिसने, यह ट्रॉफी हासिल की है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2009 में मेजबान के तौर पर यह खिताब जीता था, जबकि 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी तरह यह ट्रॉफी जीती थी।

मेजबान कर चुके हैं उलटफेर,,,,,,,

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलट फेर किया था और वह मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलियाई को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। वह टूर्नामेंट में काफी मजबूत टीम है, और छठी बार इस ट्रॉफी को हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

ताजमिन से बल्लेबाजी मजबूत,,,,

दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी सलामी जोड़ी है। लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्स के रूप में यह जोड़ी मेजबानों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड केखिलाफ भी ताजमिन का बल्ला चला था। इसके अलावा ताजमिन भाला फेंक में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन रही चुकी हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा इन दोनों के कंधों पर रहेगा। ऑलराउंडर मारिजन कैप भी टीम की अहम खिलाड़ी हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए थे।

शबनीम और खाका से गेंदबाजी मजबूत,,,,,,,

दक्षिण अफ्रीका के पास शबनिम इस्माइल और अयाबोंगा खाका जैसी शानदार तेज गेंदबाज हैं, जिनसे टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है।

लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका से जीता ऑस्ट्रेलिया,,,,,,,

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग चरण में मेजबानों को छह विकेट से हराया था। लेकिन आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में किसी भी तरह की गलती से बचना चाहेगी, क्योंकि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम को जीत आसानी से नहीं मिली थी।

हर विभाग में मजबूत,,,,,,,

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर विभाग में काफी मजबूत है। उनके पास एलिसा हीली, कप्तान मेगलेनिंग, एलिसे पेरी और गार्डनर जैसी दमदार खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच को बदल सकती हैं।

Published from Blogger Prime Android App

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11टीम,,,,,,,

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहिला मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्डवॉर्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल तक का सफर,,,,,,,

न्यूजीलैंड को 97 रन से हराया।

बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया।

श्रीलंका को 10 विकेट से हराया।

दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया।

भारत को पांच रन से हराया।

दक्षिण अफ्रीका का फाइनल तक का सफर,,,,,,,

श्रीलंका के खिलाफ तीन रन से हारे।

न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया।

ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारे।

बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया।

इंग्लैंड को छह रन से हराया।। 

Published from Blogger Prime Android App

महिला विश्व कप क्रिकेट 2023 का फाइनल आज शाम रविवार 6:00 बजे से टॉस के साथ शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण डिजनी हॉटस्टार प्लस पर और स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।