Headlines
Loading...
वाराणसी : बाबा भोले के भक्तों पर महंगाई की मार, काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ेगा आरती के टिकट का मूल्य,,,।

वाराणसी : बाबा भोले के भक्तों पर महंगाई की मार, काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ेगा आरती के टिकट का मूल्य,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।बाबा भोले के शहर बनारस में अब लोगों को भगवान के दर्शन में भी मंहगाई का झटका लगा है। काशी विश्वनाथ मंदिर आरती के टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है। अभी तक काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का मूल्य 350 रुपए और भोग आरती के लिए 180 रुपए मूल्य निर्धारित कर रखे थे। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की बैठक में इन मूल्यों को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

Published from Blogger Prime Android App

काशी विश्वनाथ मंदिर और मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती और भोग आरती के टिकट को बढ़ाने का फैसला किया है। आरती का टिकट 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए और भोग आरती 180 रुपए से बढ़ा कर 300 करने का प्रस्ताव लाया गया है। 

1 मार्च से मंदिर में बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। काशी विश्वनाथन्यास परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ है।

Published from Blogger Prime Android App

आप मंगला आरती या दूसरे आरती में शामिल होना चाहतें है तो आप भी घर बैठें आसानी से बाबा के आरती का टिकट बुक करा सकतें है। इसके लिए आपको काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट www.shrikashivishwanath.org पर जाकर आरती बुकिंग के ऑफशन को क्लिक करना होगा, उसके बाद आप बाबा के जिस आरती में शामिल होना चाहते है उस पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट कर उसकी बुकिंग करा सकतें हैं।