यूपी न्यूज
वाराणसी : बाबा भोले के भक्तों पर महंगाई की मार, काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ेगा आरती के टिकट का मूल्य,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।बाबा भोले के शहर बनारस में अब लोगों को भगवान के दर्शन में भी मंहगाई का झटका लगा है। काशी विश्वनाथ मंदिर आरती के टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है। अभी तक काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का मूल्य 350 रुपए और भोग आरती के लिए 180 रुपए मूल्य निर्धारित कर रखे थे। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की बैठक में इन मूल्यों को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर और मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती और भोग आरती के टिकट को बढ़ाने का फैसला किया है। आरती का टिकट 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए और भोग आरती 180 रुपए से बढ़ा कर 300 करने का प्रस्ताव लाया गया है।
1 मार्च से मंदिर में बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। काशी विश्वनाथन्यास परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ है।
