यूपी न्यूज
नैनी,प्रयागराज::केमिकल युक्त रंगों,गंदगी भरे कीचड़ का उपयोग होली उत्सव में ना करें, होली प्रेम के रंग का त्यौहार ,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।

एजेंसी डेस्क::(प्रयागराज, ब्यूरो)।नैनी/ प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ होली रंगों और प्रेम व भाईचारे के प्रतीक का त्यौहार और उसके उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और समाज में फैली कुरीतियों के प्रति एक जन-जागरूकता अभियान बृहद रूप से नैनी व प्रयागराज में चलाया।

इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे समस्त नौजवानों एवं मातृशक्ति को यह संकल्प दिलवाया गया कि, हम लोग गाय के गोबर कंडे की होलिका जलाएंगे, पेड़ को नहीं काटेंगे। व केमिकल से युक्त रंगों का और पानी वाले गुब्बारे व गंदगी भरा कीचड़ का उपयोग नहीं करेंगे। हमे सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाना चाहिए और हंसी खुशी मिलजुल कर पापड़, चिप्स, गुजिया खाते हुए सिर्फ और सिर्फ हर्बलसामग्री का ही उपयोग करना चाहिए।
सरदार पतविंदर सिंह ने सभी प्रदेश, प्रयागराज व नैनीवासियों से अपील की है कि नशीले पदार्थों, भांग, शराब का सेवन न करे, और हम सबको अबीर गुलाल के साथ प्रेम के रंग में रंगते हुए आपस में गले मिलकर होली उत्सव और त्योहार मनाना चाहिए।
