Headlines
Loading...
नैनी,प्रयागराज::केमिकल युक्त रंगों,गंदगी भरे कीचड़ का उपयोग होली उत्सव में ना करें, होली प्रेम के रंग का त्यौहार ,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।

नैनी,प्रयागराज::केमिकल युक्त रंगों,गंदगी भरे कीचड़ का उपयोग होली उत्सव में ना करें, होली प्रेम के रंग का त्यौहार ,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।


 Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(प्रयागराज, ब्यूरो)।नैनी/ प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ होली रंगों और प्रेम व भाईचारे के प्रतीक का त्यौहार और उसके उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और समाज में फैली कुरीतियों के प्रति एक जन-जागरूकता अभियान बृहद रूप से नैनी व प्रयागराज में चलाया।

Published from Blogger Prime Android App

इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे समस्त नौजवानों एवं मातृशक्ति को यह संकल्प दिलवाया गया कि, हम लोग गाय के गोबर कंडे की होलिका जलाएंगे, पेड़ को नहीं काटेंगे। व केमिकल से युक्त रंगों का और पानी वाले गुब्बारे व गंदगी भरा कीचड़ का उपयोग नहीं करेंगे। हमे सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाना चाहिए और हंसी खुशी मिलजुल कर पापड़, चिप्स, गुजिया खाते हुए सिर्फ और सिर्फ हर्बलसामग्री का ही उपयोग करना चाहिए। 

सरदार पतविंदर सिंह ने सभी प्रदेश, प्रयागराज व नैनीवासियों से अपील की है कि नशीले पदार्थों, भांग, शराब का सेवन न करे, और हम सबको अबीर गुलाल के साथ प्रेम के रंग में रंगते हुए आपस में गले मिलकर होली उत्सव और त्योहार मनाना चाहिए। 


Published from Blogger Prime Android App

भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण उपजे संकट से निपटने के लिए युवाओं को घरों में पौधे लगाकर बृक्ष बनने तक देखभाल करने का आवाहन किया। 

आगे सरदार पतविंदर सिंह ने कहा, हमें और समाज के हर एक व्यक्ति को वृक्षों को बचाने के लिए संगठित रूप से इसके प्रति जिम्मेदारी से कार्य करना और एकजुट होकर शपथ लेना है। 

सरदार पतविंदर सिंह ने यह भी कहा कि,आइए हम सब शपथ ले कि, गाय को हमे संरक्षित करना है, और गंगा को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने का भी संकल्प लेना है।

पृथ्वी और मानव को बचाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी उठानी होगी प्रत्येक प्राणी को परिवार, घर में खाए जाने वाले फलों के बीज से पौधा तैयार कर उसकी सेवा करें और विकसित होने पर उसे गमले से निकालकर सुरक्षित जगह मैदान में लगा दे।

होली में हुड़दंग और केमिकल युक्त रंगों के न प्रयोग करने के प्रति जन जागरूकता अभियान में लालबाब, सौरभ, रामाश्रय, बबलू विश्वकर्मा, गोरेलाल, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, तूफानी, सत्यनारायण,सरदार पतविन्दर सिंह आदि स्वयंसेवक,देशभक्त शामिल रहेl