यूपी न्यूज
प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड: अखिलेश यादव के साथ मास्टरमाइंड सदाकत खान की फोटो हुई वायरल,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,प्रयागराज)। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिश कर्ता सदाकत खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीरें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ में हैं। अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी की सियासत गरमाई है।

सदाकत को एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार,,,,,,,
प्राप्त जानकारी केअनुसारअधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी। इस साजिश को रचने में सदाकत अली खान का हाथ था। वह मुस्लिम बोर्डिंग में रहकर नेतागिरी करता है और तमाम अन्य गतिविधियों में भी संलिप्त रहता है। इस हत्याकांड में शूटर गुलाम ने उसके साथियों के साथ मिलकर रचा।सदाकत को एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सदाकत ने भागने की कोशिश की और उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सदाकत के घायल होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है। इस बीच उससे पूछताछ भी जारी है।
हॉस्टल के कमरे में रची गई थी हत्या की साजिश,,,,,,,
सदाकत से पूछताछ में षडयंत्र का पूरा किस्सा उजागर हुआ है। मामले में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की ओर से जानकारी दी गई किसदाकत गाजीपुर के गहमर के बारा का निवासी है। उसके द्वारा प्रयागराज में रहकर एलएलबी की डिग्री ली गई और उसने हाईकोर्ट से वकालत की। इसके बाद वह विवि परिसर में ही रहकर स्टूडेंट पॉलिटिक्स करता था। उसके द्वारा पूर्व विधायक के साथ इंटरनेट पर फोटो भी डाली गई। उसका मिलना जुलना मेहंदौरी के गुलाम से भी हुआ। वह अक्सर मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में भी आने-जाने लगा। गुलाम का भी पूर्व विधायक के साथ उठना बैठना था। हालांकि बाद में उन्होंने दूरी बना ली। पुलिस आयुक्त के अनुसार गुलाम ने सदाकत के कमरे में ही उमेश पाल हत्याकांड की रुपरेखा तैयार की थी। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से आऱोपियों की तलाश में जुटी हुई है औऱ इस बीच पीडीए भी आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच में जुटा हुआ है।
