Headlines
Loading...
IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंदौर टेस्ट से पहले लगे दो बड़े झटके, टेस्ट सीरीज से बाहर ये हुए दिग्गज खिलाड़ी,,,।

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंदौर टेस्ट से पहले लगे दो बड़े झटके, टेस्ट सीरीज से बाहर ये हुए दिग्गज खिलाड़ी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी क्रिकेट न्यूज डेस्क :: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज की शुरुआत में ही दोनों टेस्ट मेजबान टीम भारत ने जीत कर अपने नाम कर चुकी है।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, सीरीज के तीसरे टेस्ट इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दोनों चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस के साथ आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। वहीं, दिल्ली टेस्ट के बाद कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक मसलों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। हालांकि, कमिंस इंदोर टेस्ट के तीसरे मैच से पहले भारत लौट आएंगे। लेकिन डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोटों के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि वार्नर दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा थे, उन्हें पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज द्वारा सिर पर चोट लगी थी और कोहनी लगी थी। जिसके बाद वो फिर से मैदान पर वापसी नहीं कर पाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही वॉर्नरभीउनकेसाथऑस्ट्रेलिया वापस जा सकते हैं। हेजलवुड ने इस सीरीज में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। सीरीज से पहले वह चोटिल हो गए थे और अब सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। इस बीच, दूसरे मैच की पहली पारी के दौरान लगी चोट के कारण वार्नर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पहला टेस्ट एक पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से टीम हार गई है। इसके साथ ही टीम के स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं, मेहमान टीम को सीरीज बचाने के लिए बाकी दोनों टेस्ट जीतने होंगे। नहीं तो मेजबान टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।

Published from Blogger Prime Android App