Headlines
Loading...
VIDEO: 31 छक्के जड़ते हुए रियान पराग ने T20 लीग में मचाई तबाही, ठोक डाले 262 रन, तूफ़ानी बल्लेबाजी का वीडियो वायरल,,,।

VIDEO: 31 छक्के जड़ते हुए रियान पराग ने T20 लीग में मचाई तबाही, ठोक डाले 262 रन, तूफ़ानी बल्लेबाजी का वीडियो वायरल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क:: आसाम प्रदेश के गुवाहटी में इन दिनों गुवाहटी प्रीमियर लीग खेली जा रही है।इंडियन प्रीमियरलीग(IPL) की तर्ज पर खेली जाने वाली इस लीग में गुवाहाटी की 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलने वाले युवा ऑल राउंडर रियान पराग (GPL) ने बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचा के रखी है।

Published from Blogger Prime Android App

गुवाहाटी प्रीमियर लीग में बड़ क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए बेस्ट रियान ने बेस्ट गुवाहाटी क्लब के खिलाफ शानदार बल्ले बाजी करते हुए 76 रन ठोक दिए इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखते हुए 3 विकेट चटका दिए। रियान के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है।

Riyan Parag ने GPL में बल्ले - गेंद से मचाया गदर, खींचा सिलेक्टर्स का ध्यान,,,,,,,

21 साल के ऑलराउंडर रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग का अहम हिस्सा होते हैं।

क्यों राजस्थान की टीम उनपर इतना भरोसा जताती है इस बात का सबूत हैं गुवाहाटी प्रीमियर लीग में उनके आँकड़े।

Published from Blogger Prime Android App

रियान गुवाहटी प्रीमियर लीग में बड़ क्रिकेट क्लब की ओर सेखेल रहे हैं। अबतक खेले 4 मुकाबलों में रियान ने अपनी शानदार ऑल राउन्ड परफॉरमेंस के चलते चारों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

रियान पराग (GPL) की इसी शानदार परफॉरमेंस का वीडियो उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी साझा किया है।

Riyan Parag GPL में जड़ चुके हैं 31 छक्के,,,,,,,

गुवाहाटी प्रीमियर लीग में खेले गए अबतक 4 मुकाबलों में रियान पराग ने गदर मचा के रखा है। 21 साल के राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर ने 65 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के भी ऊपर रहा है।

रियान पराग टूर्नामेंट में 31छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। रियान के फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगता है कि, छक्कों के मामले में हरदीप सिंह जो कि दूसरे नंबर हैं, उनके इतने ही मैचों में 11 छक्के हैं, यानि रियान से 20 कम।