खेल न्यूज
VIDEO: 31 छक्के जड़ते हुए रियान पराग ने T20 लीग में मचाई तबाही, ठोक डाले 262 रन, तूफ़ानी बल्लेबाजी का वीडियो वायरल,,,।

एजेंसी खेल डेस्क:: आसाम प्रदेश के गुवाहटी में इन दिनों गुवाहटी प्रीमियर लीग खेली जा रही है।इंडियन प्रीमियरलीग(IPL) की तर्ज पर खेली जाने वाली इस लीग में गुवाहाटी की 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलने वाले युवा ऑल राउंडर रियान पराग (GPL) ने बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचा के रखी है।

गुवाहाटी प्रीमियर लीग में बड़ क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए बेस्ट रियान ने बेस्ट गुवाहाटी क्लब के खिलाफ शानदार बल्ले बाजी करते हुए 76 रन ठोक दिए इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखते हुए 3 विकेट चटका दिए। रियान के इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है।
Riyan Parag ने GPL में बल्ले - गेंद से मचाया गदर, खींचा सिलेक्टर्स का ध्यान,,,,,,,
21 साल के ऑलराउंडर रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग का अहम हिस्सा होते हैं।
क्यों राजस्थान की टीम उनपर इतना भरोसा जताती है इस बात का सबूत हैं गुवाहाटी प्रीमियर लीग में उनके आँकड़े।
