Headlines
Loading...
बनारसिया अड़भंगी अंदाज में बनारस पहुंचीं, फिल्म स्टार रवीना टंडन कि फैंस भी पहचान नहीं पाए- देखें Video,,,।

बनारसिया अड़भंगी अंदाज में बनारस पहुंचीं, फिल्म स्टार रवीना टंडन कि फैंस भी पहचान नहीं पाए- देखें Video,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।दुनिया का सबसे पुराने शहरों में शुमार बनारस अपनेआध्यात्मिक माहौल के साथ विश्व के मानस पटल पर पर्यटन हब के रूप में अग्रगण्यिय काशी में गंगा आरती बाबा काशी विश्वनाथ और शहर में जी जाने वाली अड़भंग बिंदास मस्तानी जीवन के लिए जाना जाता है। 

Published from Blogger Prime Android App

यही वजह है कि शहर को देखने के लिए भारत ही नहीं दुनियाभर से लोग आते रहते हैं।

बनारस आने वाले लोगों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड से भी लोग आते हैं। इसी क्रम में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन भी बनारस पहुचीं है। 

बनारस पहुंचकर फिल्मअभिनेत्री रवीना टंडन ने सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा के सजीव दर्शन किए और बाबा का प्रसाद के रूप में चंदन तिलक रोली अपने माथे पर लगवाया।

कुछ इस रूप में पहुंची बनारस रवीना टंडन,,,,,,, 

आध्यात्मिक एवं दार्शनिक रूप में प्रसिद्ध वाराणसी में पहुंची फिल्म स्टार रवीना टंडन ने जब बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंची तब लोगों ने जाना कि यह रवीना टंडन है। 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रवीना टंडन सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंची। जब वहां पहुंचकर अपनी गाड़ी से उतरी तब सुरक्षाकर्मियों और काशी के निवासियों ने जाना की यह फिल्म स्टार रवीना टंडन है।

बाबा का दर्शन करने के बाद वहां से सीधे दशाश्वमेध घाट मां गंगा की आरती देखने के लिए पहुंची।

और दशास्वमेध घाट परपहुंचकर उन्होंने अपने हाथों से मां गंगा की आरती की, और बजड़े पर सवार होकर नौका विहार का आनंद लेते हुए, काशी के घाटों की छटा को निहारती हुई अपने मोबाइल से वीडियो व फोटो के रूप में कैद करती हुई नजर आई। गंगा घाटों का अवलोकन और गंगा आरती करने के बाद श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर भी दर्शन करने के लिए पहुंची। 

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने मीडिया को बताया कि मैं वाराणसी आकर एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति महसूस कर रही हूं, और काशी के घाटों को देखकर ऐसा लगता है मानो मुझे स्वर्ग की अनुभूति हो रही है।