Headlines
Loading...
लवलेश तिवारी :: जेल जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है अतीक अहमद की हत्या का आरोपी, जानें- क्या शेयर किया ?

लवलेश तिवारी :: जेल जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है अतीक अहमद की हत्या का आरोपी, जानें- क्या शेयर किया ?


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी प्रतापगढ़ जेल में बंद होने के बावजूद सोशल मीडिया पर सक्रिय है। बांदा पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट को गंभीरता से संज्ञान लिया है। 

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस केअनुसार,ये पोस्ट प्रकृति में भड़काऊ और घृणास्पद हैं। महाराज लवलेश तिवारी "चूचू" नाम के अकाउंट्स में से एक को बंद कर दिया गया है।

एसपी बांदा अभिनंदन ने कहा कि तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाले व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा, हमने जांच शुरू कर दी है। यह गंभीर मामला है। तिवारी उन तीन हत्यारों में से एक है, जिन्होंने 15 अप्रैल को प्रयाग राज में पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की हत्या की थी। 

19 अप्रैल को साझा किए गए एक पोस्ट में पूछा गया कि क्या लोग तिवारी का समर्थन करते हैं। पोस्ट को 42 लाइक्स और छह कमेंट्स के साथ 326 वोट मिले।

लोगों के पास तिवारी के अकाउंट का एक्सेस है- अधिकारी,,,,,,,

एक अन्य अकाउंट में, तिवारी की अपने माता-पिता के साथ एक तस्वीर 24 अप्रैल को शेयर की गई थी। इसी तरह की तस्वीर 19 अप्रैल को एक अन्य प्रोफाइल में पोस्ट की गई थी, जो बंद है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि, अन्य लोगों के पास तिवारी के अकाउंट का एक्सेस है, जो उसकी ओर से पोस्ट कर रहे हैं। तिवारी बांदा का रहना वाला है, जहां उसका पूरा परिवार रहता है।

बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

हत्या में शामिल आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वो प्रयागराज में अतीक से मिल चुका था। पुलिस पूछताछ के दौरान लवलेश ने कहा कि वो अतीक का खौफ, उसके वर्चस्व से उसके जलवा देख इतना प्रभावित था कि, वो उसका गैंग ज्वॉइन करना चाहता था। इसके लिए वो प्रयागराज के चकिया दफ्तर अतीक से मिलने के लिए गया था। इस दौरान लवलेश की अली से मुलाकात हुई थी। हालांकि, किसी कारण के चलते लवलेश उस दौरान अतीक का गैंग नहीं ज्वॉइन कर सका था।