यूपी न्यूज
वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के हत्यारे भाईयो को फर्जी सिम बेचनेवाला दुकानदार गिरफ्तार,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।लद्धनपुरा के नागकुआं (जैतपुरा) निवासी हफीजुर्रहमान के दस वर्षीय पुत्र मो. अनस के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है।

वारदात में प्रयुक्त फर्जी सिम बेचने वाले दुकानदार राज पाण्डेय को पड़ाव चौराहे से कल बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
तीन दिन पूर्व राज पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद भाग गया था। मूल रूप से मऊ के थाना दक्षिण टोला निवासी राज पड़ाव में किराये के मकान में रहता है।
