Headlines
Loading...
वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के हत्यारे भाईयो को फर्जी सिम बेचनेवाला दुकानदार गिरफ्तार,,,।

वाराणसी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के हत्यारे भाईयो को फर्जी सिम बेचनेवाला दुकानदार गिरफ्तार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।लद्धनपुरा के नागकुआं (जैतपुरा) निवासी हफीजुर्रहमान के दस वर्षीय पुत्र मो. अनस के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है।

Published from Blogger Prime Android App

वारदात में प्रयुक्त फर्जी सिम बेचने वाले दुकानदार राज पाण्डेय को पड़ाव चौराहे से कल बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

तीन दिन पूर्व राज पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद भाग गया था। मूल रूप से मऊ के थाना दक्षिण टोला निवासी राज पड़ाव में किराये के मकान में रहता है। 

Published from Blogger Prime Android App

जैतपुरा के काजीसादुल्लापुरा में उसकी सिम व मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। 

अनस के अपहरण में आरोपित नागकुआं निवासी फैजान और उसके भाई मो. गुफरान ने जिस सिम प्रयोग किया था उसे राज की दुकान से ही खरीदा गया था।

सिम दूसरे की आईडी से एक्टिवेट की गई थी। फैजान और गुफरान पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।