Headlines
Loading...
PBKS vs MI Score : तिलक वर्मा ने सिक्स लगाकर मुंबई को दिलाई जीत, 18.5 ओवर में हासिल किया 215 का स्कोर,किशन और सूर्या चमके,,,।

PBKS vs MI Score : तिलक वर्मा ने सिक्स लगाकर मुंबई को दिलाई जीत, 18.5 ओवर में हासिल किया 215 का स्कोर,किशन और सूर्या चमके,,,।


Published from Blogger Prime Android App

PBKS vs MI Live Score Updates: आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में पंजाबकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 46 वां मैच खेला गया। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। वहीं, मुंबई ने 18.5 ओवर में 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान ने 75 रन और सूर्या ने 66 रन की पारी खेली।

Published from Blogger Prime Android App

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजितआईपीएल सीजन के 46 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अरशद खान ने ओपनर प्रभसिमरन (9) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई। मैच के चौथे ओवर में अरशद ने विकेट लेने के चक्कर में मैथ्यू को शॉट गेंदबाजी की, मैथ्यू ने एक छक्का और एक चौका लगाया।

लिविंगस्टन और जितेश का तूफान,,,,,,,

टीम ने सातवें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। मैच का आठवां ओवर करवाने आए पीयूष चावला ने अपनी गुगली से धवन (30) को चकमा दे दिया। विकेट कीपर ईशान किशन ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। मैच के 12 वें ओवर में पीयूष चावला मैथ्यू और लिविंगस्टन की जोड़ी को तोड़ कर कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी राहत दिलाई। पीयूष अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर मैथ्यू शाट (27) को बोल्ड कर दिया।

मैच के 13वें ओवर में आर्चर की गेंद पर जीतेश शर्मा ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में जीतेश ने चार चौके मारकर टीम के लिए 21 रन बटोरे। मैच में 16वें ओवर में टीम ने अपने 150 रन पूरे किए वहीं, लिविंगस्टन ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में 27 रन बने। लिविंगस्टन 85 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जितेश शर्मा 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए पंजाब को उसके ही घर में हरा दिया। पंजाब ने मुंबई के सामने 215 रनों की चुनौती रखी थी। ये लक्ष्य काफी मुश्किल लग रहा था वो भी तब जब मुंबई ने पहले ही ओवर में अपने कप्तान रोहितशर्मा को खो दिया था। 

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने तूफानी पारियां खेलीं और मुंबई की जीत की इबारत लिखी, जिसे तिलक वर्मा ने अंजाम तक पहुंचाया। इशान ने 41 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। तिलक ने 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। और 19 वे ओवर की 5 वी गेंद पर छक्का लगाकर तिलक वर्मा ने मुंबई टीम को जीत दिला दी। जबकि अभी 7 गेंद का खेल शेष था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11,,,,,,,

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्शद खान, नेहाल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मंडवाल।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषिधवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।