गोरखपुर :: पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजने संवरने लगा शहर,पीएम करेंगे विशाल जनसभा,,,।
गोरखपुर। शहर में पीएम आने वाले हैं। इसकी तैयारियां चहुंओर चल रही है। कहीं दीवारों पर पेंटिंग बन रही तो कहीं पर लाइट लगाई जा रही है। पीएम के आगमन में व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसको लेकर रेलवे भी अपनी व्यवस्था चकाचक करने में जुटा है। रविवार को डीएम और एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया।
गीता प्रेस में सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संभावित है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी प्रोटोकाल नहीं आया है। ऐसे में गीता प्रेस प्रबंधन अबतक आमंत्रण पत्र नहीं छपवा सका है, ताकि अतिथियों को आमंत्रित किया जा सके। गीताप्रेस में पंडाल भी लगना शुरू हो चुका है। रंगरोगन का भी काम तेजी के साथ चल रहा है।
गीताप्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी एक घंटे या 45 मिनट का का हो सकता है। इसके अनुसार ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है।
प्रधानमंत्री का स्वागत सबसे पहले गीताप्रेस के ट्रस्टी करेंगे। इसके बाद उन्हें दूसरे तल पर स्थित लीला चित्र मंदिर में ले जाया जाएगा। इस दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री का अभिनंदन गीता प्रेस के पुराने कर्मचारी करेंगे।
लीला चित्र मंदिर के साथ कर सकते हैं प्रेस का भ्रमण
गीता प्रेस पहुंचने पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री के सबसे पहले लीला चित्र मंदिर जाने की संभावना है। वहां प्रदर्शित अनेक श्रीकृष्ण और श्रीराम सहित सभी देवी-देवताओं के चित्रों के दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रस्टियों के साथ फोटोग्राफी का कार्यक्रम है। इसी दौरान उन्हें गीताप्रेस पर बनाई गई चार मिनट की डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रेस का भ्रमण कर सकते हैं जहां वह किताबों को छपते हुए देख सकते हैं। अंत में आर्ट पेपर पर प्रकाशित शिवमहापुराण के विशिष्ट अंक का विमोचन फिर संबोधन होगा। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
भेंट की जा सकती है गुजराती श्रीमद्भागवत गीता
प्रधानमंत्री गुजरात से हैं ऐसे में उन्हें गुजराती भाषा की श्रीमद्भावगत गीता और रामचरित मानस भेंट करने की तैयारी हैं, हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद लिया जाएगा।
पार्क के अलावा शहर की दीवारों को सजाया जा रहा
प्रधानमंत्री के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न पार्कों के पास पेंटिंग से सजाया जा रहा। मोहद्दीपुर के व्ही पार्क की दीवारों के खूबसूरत डिजाइनों के साथ तैयार करवाया जा रहा। एयरपोर्ट से गीताप्रेस तक की रोड लाइटों में एलईडी लाइट लगाई जा रही है।