मऊ : कोपागंज थाना पुलिस टीम की दबिश में पांच शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे,,,।
पूराघाट, मऊ। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्मद अली इण्टर कालेज अदरी के पीछे से पांच शातिर ठग गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर ठग गिरोह के सदस्यों के पास से एक पीली धातु से निर्मित महात्मा बुद्ध की मूर्ति, 1 लाख 50 हजार रुपए नगदी, विभिन्न कंपनियों के छह मोबाइल फोन एवं चार बाइक बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा शातिर ठगों की गिरफ्तारी से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में गुरुवार को थाना कोपागंज पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि मुहम्मद अली इण्टर कालेज अदरी के पीछे से कुछ शातिर ठग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही थाना कोपागंज पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मुहम्मद अली इण्टर कालेज अदरी के पीछे से पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शातिर ठगों की शिनाख्त राकेशानन्द सिंह उर्फ पप्पू निवासी इन्दारा थाना कोपागंज, बैजनाथ वर्मा निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली, राजनाथ सोनकर उर्फ बब्लू निवासी पूर्वी केविन रेलवे फाटक शाहपुर थाना कोपागंज, राम विजय यादव उर्फ बब्लू यादव निवासी चिस्तीपुर थाना कोपागंज, सुबास चन्द निवासी जमालपुर बुलन्द थाना हलधपुर के रुप में किया गया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर ठगों के पास से एक पीली धातू से निर्मित महात्मा बुद्ध की मूर्ति, 1 लाख 50 हजार रुपए नकदी, छह मोबाइल फोन, चार बाइक बरामद किया।
मूर्ति का पांच लाख में तय हो चुका था सौदा
पूराघाट, मऊ। गिरफ्तार पांचों शातिर ठगों से पुलिस टीम द्वारा काफी सख्ती के साथ पूछताछ किया गया। सख्ती के साथ पूछताछ में शातिर ठगों ने बताया कि हम लोग मेले से मूर्ति खरीद कर उसको सोने का बताकर लोगों को भ्रम में डाककर तथा जालसाजी कर बचे देते थे। बरामद महात्मा बुद्ध की मूर्ति का भी हम लोग 5 लाख में सौदा कर चुके है जिसका एडवांस में 3 लाख रुपये ले लिया गया है, इसमें अभी 1 लाख 50 हजार रूपये हमारे पास बचे है। बचे हुए रूपये पार्टी मूर्ति लेने के बाद देने वाली थी। इस काम में हमारा एक साथी देवेन्द्र सिंह निवासी हकारीपुरा थाना मधुबन भी रहते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजनाथ सोनकर के विरूद्ध पूर्व में कई थानों पर विभिन्न धाराओं में कुल पांच मुकदमें दर्ज है।