'अपनी पत्नी हमें दे दो, तुम इसके लायक नहीं'- दबंगों की गुंडागर्दी की कहानी सुन खून खौल उठेगा,,,।
उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला जसपुरा थाना के एक गांव का है, मामले में पीड़िता के पति की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता ने FIR में कहा है कि आरोपी कहते हैं,
तुम्हारी को पत्नी को हम रखेंगे, क्योंकि तुम इसके लायक नहीं हो. मुझे डर है कि आरोपी पत्नी और बच्चों समेत मेरी हत्या कर सकते हैं।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले में FIR दर्ज करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने मामले में लोकल पुलिस पर भी मामले में अनदेखी का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसने सबसे पहले इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन ग्राम प्रधान के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की. इसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास गया. तब जाकर उसकी शिकायत दर्ज हुई है. आजतक के सिद्धांत गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित ने FIR में बताया है कि
आरोपी उनके पड़ोसी हैं, उन्होंने जानबूझ कर दोनों घरों के बीच की दीवार गिरा दी है, जिससे उसका घर खुला रहता है, आरोपी उसके घर के अंदर से ही निकलते हैं, मेरी पत्नी और बच्चों को परेशान करते हैं। शराब पीकर उसकी पत्नी का उत्पीड़न करते है। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने की कोशिश करते हैं। एक दिन आरोपी मेरे घर में घुसे और कहने लगे कि तुम अपनी पत्नी हमें दे दो, इसे हम रखेंगे। क्योंकि तुम इसके लायक नहीं हो. विरोध करने पर गलत व्यवहार करने लगे और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।
DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने भी कहा है कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।