Headlines
Loading...
गोरखपुर :: सैनिक की कार पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, घायलों की हालत गंभीर,,,।

गोरखपुर :: सैनिक की कार पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, घायलों की हालत गंभीर,,,।

गोरखपुर में एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में बुढि़या माता के दर्शन कर रहे लौट रहे सैनिक आदित्य प्रताप सिंह (30) की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में आदित्य और उनकी महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरदारनगर के बरईपार निवासी आदित्य प्रताप सिंह अपने महिला मित्र के साथ बुढि़या माई मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद दोनों लौट रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 
राहगीरों ने दोनों की मदद करते हुए बाहर निकाला फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आई पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। आईकार्ड से पहचान के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।