Headlines
Loading...
बेटी पालने के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, अब प्रेमी के लिए पत्नी छोड़ रही परिवार,,,।

बेटी पालने के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, अब प्रेमी के लिए पत्नी छोड़ रही परिवार,,,।

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के चर्चित मामले के बाद अब अमेठी से इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां सैनिक स्कूल में नर्सिंग सिस्टर के पद पर तैनात एक महिला के पति ने पत्नी पर नर्सिंग स्कूल में ही तैनात एक पुरुष के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए आला अधिकारियों से शिकायत की है। 

ग्राम मुदरिया थाना व तहसील मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश निवासी सुशील कुमार मिश्रा का आरोप है 20 मई 2013 को उनकी शादी आनंदपुर रीवा निवासी प्रिया मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद उनकी पत्नी की नौकरी सैनिक स्कूल अमेठी में नर्सिंग सिस्टर के पद पर लग गई।

1 जनवरी 2021 को वह नौकरी करने के लिए सैनिक स्कूल कौहार आ गई जबकि सुशील ने अपनी 3 वर्षीय बच्ची की देखरेख के लिए सैनिक स्कूल रीवा में हॉस्टल वार्डन की संविदा की अपनी नौकरी भी छोड़ दी। आरोप है नौकरी पर आने के बाद प्रिया ने धीरे-धीरे उससे बातचीत करना बंद कर दिया। जब सुशील सैनिक स्कूल आया तो पता चला कि वह स्कूल में ही पदस्थ एक शिक्षक के साथ रह रही है। सुशील मिश्रा ने सैनिक स्कूल प्रशासन से इस बात का विरोध किया तो प्रिया ने विद्यालय प्रशासन से अनुरोध कर सुशील मिश्रा की स्कूल परिसर में अनुमति प्रतिबंधित करवा दी। इसके बाद सुशील ने थाना गौरीगंज समेत पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रमुख अधिकारियों को प्रकरण की सूचना दी।

कोई कार्यवाही न होते देख कुटुंब न्यायालय रीवा में वाद दायर किया। जिसमें दोनों को एक साथ रहने का समझौता कराया गया। बावजूद इसके प्रिया उनके साथ जाने को तैयार नहीं है। सुशील मिश्रा का कहना है कि शिक्षक ने उनकी पत्नी को शादी के लिए बरगला लिया है। हमारा वैवाहिक संबंध विच्छेद कराकर मेरी पत्नी के साथ शादी करना चाहते हैं। जिससे मेरा परिवार और मेरी बच्ची बर्बादी के कगार पर है।