Headlines
Loading...
16 लाख रुपये व लाखों के आभूषण के साथ मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सुनार भी पकड़ा गया ,,,।

16 लाख रुपये व लाखों के आभूषण के साथ मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सुनार भी पकड़ा गया ,,,।

अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत हनुमत सदन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 16 लाख रुपये नगद, पांच लाख के आभूषण, तीन तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया सभी आरोपी व उनके वाहन सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पुलिस ने उनकी पहचान करते हुए गिरफ्तारी की। आरोपियों की पहचान अर्जुन पासवान, राकेश उर्फ श्याम कहार और गंगाराम मिश्र निवासी गोंडा के रूप में हुई।

इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार प्रमोद सोनी को भी गिरफ्तार किया है। बताया कि मामले में अभी दो आरोपी बबलू तिवारी व जददो की तलाश की जा रही है।