यूपी,,20 अगस्त तक चेकिंग अभियान, वाहनों पर पद,जाति, संप्रदाय लिखवाया तो होगी कार्रवाई,,,।
यूपी,,अयोध्या। सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर यातायात निदेशालय ने एक बार फिर उन वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर पद, जाति, संप्रदाय व अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र लगे हों।साथ ही काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पत्र जारी होने के बाद जिले की यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर आज से ही कार्रवाई करने की तैयारी में लग गई है।
अगर आपकी बाइक या कार पर कोईजातिसूचक शब्द लिखा है, तो इसे तुरंत हटा लें वरना आपकी गाड़ी सीज हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों पर जातिसूचक शब्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को सीज कर सकती है। इसके अलावा वाहन मालिक को भारी चालान भी भरना पड़ सकता है। यानी अगर आपकी गाड़ी पर खान, यादव, क्षत्रिय, पंडित, जाट जैसे कोई भी जातिसूचक शब्द लिखे हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। मोटर वाहन एक्ट के मुताबिक, नंबर प्लेट पर अगर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द या स्लोगन लिखने के कारण ऑनलाइन चालान करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन गाड़ियों को ट्रेस करना भी मुश्किल होता है।
सीओ यातायात प्रमोद यादव ने बताया कि शनिवार से अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर चालान व सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रतिदिन की कार्रवाई की जानकारी दूसरे दिन यातायात निदेशालय के कंट्रोल रूम को देनी है। अभियान के दौरान कई बिंदुओं पर ध्यान रखने को भी कहा गया है।
अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए। पुलिस कर्मी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें। अपना कार्य शालीनता और दृढ़ता से करें। अभियान के दौरान बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग और एंबुलेंस को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।