यूपी पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन दृष्टि', तीसरी आंख से अब बच नहीं पाएंगे अपराधी,,,।
उत्तर प्रदेश में पुलिस ऑपरेशन दृष्टि चला रही है. इस अभियान के तहत शहर से लेकर गांव की मुख्य सड़क, चौराहों और गलियों तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके और अगर कोई अपराधी अपराध करके भागने की कोशिश करें तो उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएं और उसे आसानी से पकड़ा जा सके।
इस अभियान के तहत यूपी पुलिस लोगों से अपने अपने घरों के सामने भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की अपील कर रही है।
चंदौली जिले के प्रमुख पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिहारे पर पुलिस ने सीसीटीवी इंस्टॉल किए। पुलिस तमाम बड़े बाजारों और ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन दृष्टि चला रही है और सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ व्यक्तिगत भवनों और प्रतिष्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की लोगों से अपील भी कर रही है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी लगने शुरू हुए
दरअसल सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को पकड़ने में काफी अहम है। सीसीटीवी कैमरे की वजह से अपराधी कुछ भी गलत हरकत करने से पहले सौ बार सोचते हैं। अपराध की स्थिती में बदमाशों को पहचानने और पकड़ने में आसानी होती है. इसी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है।
हर थाने और पुलिस बूथ को भी सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जा रहा है। शहर बाजार से लेकर गांव तक सार्वजनिक स्थानों, मुख्य सड़क, चौराहों और गलियों तक में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार सभी थानों को सीसीटीवी संयुक्त किया जाना है.तो उसकी प्रक्रिया भी चल रही है।
सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों को पकड़ने में मिलती है मदद
इस मामले पर एसीपी डॉक्टर अनिक कुमार ने बताया कि डीजीपी महोदय के निर्देश पर ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी जनपदों में, गांवों और शहरों में लोगों को मोटिवेट कर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराया जा रहे हैं। इसके अलावा जो भी पुराने सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल हैं उनकी डिटेल पुलिस रिकॉर्ड के लिए रखी जा रही है। यह समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है।