Headlines
Loading...
IND vs WI: जब फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज से 1 रन से हारा था भारत, टी20 मैच में बने थे 489 रन ,,,।

IND vs WI: जब फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज से 1 रन से हारा था भारत, टी20 मैच में बने थे 489 रन ,,,।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज से करीब सात साल पहले यानी साल 2016 में भारत-वेस्टइंडीज (IND vs W T20) के बीच फ्लोरिडा में टी20 मैच खेला गया था। उस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। जिस वजह से दोनों पारियों के रनों को मिलाकर कुल 489 रन बने थे। वहीं इस मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 रन से हार का सामना भी करना पड़ा था।

दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के ददम पर 245 रन जड़ डाले। जवाब में वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 244 रन ही बना सकी और मैच एक रन से हार गई। वहीं अब भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों जारी पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। ओपनर अजिंक्य रहाणे सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला।

टी20 सीरीज में भारत का हाल

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने दो जबकि भारत ने एक मुकाबला जीता है। जिस वजह से वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं चौथे टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।