श्री कृष्ण जन्माष्टमी भजन 2023 : भगवान कृष्ण के सबसे लोकप्रिय 50 संग्रह भजनों की लिस्ट, यहां पढ़े, देखें डिटेल में,,,।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी भजन 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हो और श्री कृष्ण के भजनों की बात न की जाए ऐसा कैसे हो सकता है। इस त्योहार में हर तरफ भगवान कृष्ण के भजनों की धुन सुनाई देती है। हर कोई बांके बिहारी के भजनों को सुनकर पूरी तरह से उनकी भक्ति के रंग से रंगा नजर आता है।
इस मौके पर भगवान कृष्ण के तमाम भजन जैसे नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..., अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं..., काली कमली वाला, मेरा यार है..., अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो...,इत्यादि भजन खूब सुने जाते हैं। यहां देखिए कृष्ण भगवान के सुपरहिट भजनों की लिस्ट।
Shri krishna Bhajan List
1. आरती कुंज बिहारी की
2. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
3. मधुराष्टकम
4. मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
5. मेरा गोपाल झूले पलना, मदन गोपाल झूले पलना
6. अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
7. मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
8. सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
9 .श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
10. काली कमली वाला, मेरा यार है
11. मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
12. ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
13. अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
14. फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
15. मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
16. माखन दूँगी रे साँवरिया, थोड़ी बंसी तो बजा
17. छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
18. छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया
19. गोकुल में बजत है बधैया, नन्द के घर जन्मे कन्हैया
20. श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो
21. ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
22. दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
23. मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले
24. जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम
25. बांके बिहारी मुझको देना सहारा
26. नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते
27. फसी भंवर में थी मेरी नैया
28. सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
29. ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
30. श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
31. मेरी लगी श्याम संग प्रीत
32. यह तो प्रेम की बात है उधो
33. राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो
34. मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी
35. कितना अजीब मोहन, किस्मत का लेख मेरा
36. किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए
37. जगत के रंग क्या देखूँ, तेरा दीदार काफी है
38. तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे
39. मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ
40. तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
41. श्याम से श्यामा बोली, चलो खेलेंगे होली
42. लगन तुमसे लगा बैठे
43. हरी बोल, हरी बोल, केशव माधव गोविन्द बोल
44. कई जन्मो से बुला रही हूँ
45. श्याम सपनो में आता क्यों नहीं
46. श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
47. मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियों श्रृंगार
48. जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा
49. मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
50. मेरा छोटा सा संसार, हरी आ जाओ एक बार
"मेरा आपकी कृपा से" भजन लिरिक्स
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है |
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ||
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है |
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ||
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं |
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ||
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा |
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ||
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा |
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ||
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से,,,।
"नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" सुपरहिट लिरिक्स भजन,,,,,,,।
हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।
हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की।।
हो बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।
हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की।।
जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की।
गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
हो जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की।
गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।
गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।।
जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की।
हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की।।
हो जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की।
हाथी घोडा पालकी , जय कन्हैया लाल की।।
अंत में आप सब पाठकों से यही निवेदन है कि भगवान श्री कृष्णा की मनोहर सुंदर मधुर बाल गोपाल स्वरूप को ध्यान में रखते हुए इन भजनों को याद करके प्रतिदिन मन ही मन में गुनगुनाने से जो असीम शक्ति मन एवम् शरीर को मिलती है उसका वर्णन करना अकल्पनिय है। इसे स्वयं से महसूस किया जा सकता है। शेष अगले अंक में मिलते हुए आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए,,,,,,, "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" चीफ एडिटर (ए.के.केसरी)।।