बड़ी खबर : हत्या कर अर्द्धनग्नावस्था में शव क्यारियों में फेंका, परिवार से अलग दोस्तों के साथ रहता था मृतक,,,।
कानपुर: बाबूपुरवा थाने के सामने ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में 40 वर्षीय पेंटर की हत्या कर दी गई। आज शुक्रवार सुबह उसका शव क्यारियों के बीच नग्नावस्था में मिला। मौके पर एडीसीपी दक्षिण समेत अधिकारी व फोरेंसिक टीम पहुंची।आशंका है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों चौकीदारों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
मुंशीपुरवा निवासी (40) पेंटर संतोष कुमार ऊर्फ कलाकार के परिवार में पत्नी अंजली, बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी हैं। नशेबाजी के चलते करीब चार साल से पत्नी अपने बच्चों को लेकर संतोष से अलग जूही बंबूरहिया में मायके में रह रही है।
संतोष की बहन राधा ने बताया कि नशेबाजी के कारण भाई कई साल पहले मकान भी बेच चुका था। वह बबूपुरवा थाने के सामने यूपी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के भवन परिसर में दोस्त चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था।
आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पता चला कि संतोष की मौत हो गई। वह पहुंचीं तो क्यारियों के बीच अर्द्धनग्नावस्था में शव पड़ा था। पास में भवन से क्यारियों तक मिट्टी में घसीटने के निशान थे।
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया है कि युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गई है। चेहरे व अन्य जगहों पर भी चोट के निशान हैं। जांच चल रही है। चौकीदारों से पूछताछ की जा रही है।