PAK vs BAN: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दी शिकस्त, इमाम और रिजवान ने खेली जिताऊ पारी,,,।
PAK vs BAN, Asia Cup Super Four: पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। टीम ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पाक की टीम सुपर फोर के पॉइंट टेबल में टॉप पर हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शाकिब और मुश्फिकुर ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश की टीम पूरा ओवर नहीं खेल पाई। टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 87 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चाौके की मदद से 53 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तान के हारिस राउफ ने 6 ओवर में महज 19 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि शाह 5.4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे बाबर
जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम ने 00 ओवर में 00 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम को 10वें ओवर में पहला झटका फखर जमान के रुप में लगा। वे महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वे महज 17 रन बनाकर आउट हो गए।
इमाम उल हक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाई। उन्होंने 92.85 की स्ट्राइक रेट से 84 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 79 गेंदों पर 63 रन बनाए। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट चटकाए।