2023 वर्ल्ड कपः भारत ने लगाया जीत की सिक्सर, इंग्लैंड को 129 पर ऑल आउट कर 100 रन से जीती मैच,,,।
भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ी रोमांचक मैच चल रहा है इस समय इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा भारतीय गेंदबाज बखूबी रूप से ले रहे हैं। इंग्लैंड की पारी का नया विकेट मोहम्मद शमी ने लिया और इंग्लैंड की पारी का अंतिम विकेट जसप्रीत बुमराह ने लेकर भारत को 100 रनों से जीत दिला दिया और इस प्रकार भारत ने जीत का छक्का लगाया। और प्वाइंट टेबल में अपराजेय रहकर फिर से शीर्ष पर 12 अंक लेकर पहुंच गया।
इंग्लैंड की पारी का आठवां विकेट उसके टोटल स्कोर 98 रन पर गिरा और समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 32 ओवर में 103 रन बनाए थे, और उसके 8 विकेट आउट हो चुके हैं। अब सिर्फ जीत से भारत दो विकेट दूर है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की ज़ोरदार गेंदबाज़ी की बदौलत वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के छह बल्लेबाज़ 23.1 ओवर में 81 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम ने 230 रनों का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद शमी ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं वहीं कुलदीप यादव और जडेजा को एक एक विकेट मिला है।
4.4 ओवर तक टीम ने बग़ैर विकेट 30 रन बना लिए लेकिन अगली दो गेंदों पर बुमराह ने दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा कर इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
बुमराह ने पहले डेविड मलान (16 रन) को बोल्ड किया फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने जो रूट को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
लगातार दो विकेट गिरने से इंग्लैंड दबाव में आ गया और अगले तीन ओवरों तक केवल तीन रन ही बना सका। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरिस्टो को भी बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड ने 39 रन बनाने तक चार विकेट गंवा दिए. जो रूट और बेन स्टोक्स अपना ख़ाता भी नहीं खोल सके।
इसके बाद कुलदीप यादव ने (15.1 ओवर में) अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया. बटलर केवल 10 रन बना सके।
मैच के 24वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मोइन अली को विकेट के पीछे कैच करा चलता किया. मोइन ने 31 गेंदों पर 15 रन बनाए।
29वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को स्टंप्स आउट किया. वोक्स 10 रन ही बना सके।
भारत ने बनाए 229 रन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 229 रन बना सकी।
टॉस जीत कर इंग्लैंड ने भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा।
भारत की शुरुआत धीमी रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले दो ओवरों में केवल चार रन ही जोड़े।
हालांकि तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।
अभी पहले विकेट की साझेदारी केवल 26 रन की ही हुई थी कि क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को मैच के चौथे ओवर में बोल्ड कर दिया।
गिल केवल 9 रन बना सके
गिल के बाद विराट कोहली पिच पर आए. उन्हें अपना पहला रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और जब आठ गेंदों तक कोई रन न बना सके तो विराट अपना आपा खो बैठे।
मैच के सातवें ओवर में डेविड विली की गुड लेंथ गेंद को विराट ने हिट करने की कोशिश में मिड विकेट पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे।
विराट आखिरकार बग़ैर कोई रन बनाए ही आउट हुए. यह विराट का वर्ल्ड कप में 32वां मैच है और वे पहली बार इस टूर्नामेंट में शून्य पर आउट हुए हैं।
फिर श्रेयस अय्यर भी कोई कमाल नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर वोक्स का दूसरा शिकार बने।
फ़ॉर्म में चल रहे केएल राहुल पिच पर आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई।
रोहित के 2023 में हज़ार रन
इस दौरान रोहित शर्मा 2023 में एक हज़ार रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज़ भी बने।
रोहित शर्मा ने मैच के 24वें ओवर में अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया।
रोहित-राहुल की जोड़ी शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रही थी पर 31वें ओवर में विली ने बैरेस्टो की हाथों केएल को कैच आउट करा कर इसे तोड़ दी।
केएल राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रन बनाए.
मैच के 37वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने का साथ ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई और एक बड़े स्कोर की उम्मीद भी दूर दिखने लगी।
रोहित ने 101 गेंदों पर 10 चौके, 3 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली।
विली सबसे सफल गेंदबाज़
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और बमुश्किल टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाए।
टीम इंडिया मैच के तीसरे ओवर तक 7.33 के रन रेट से खेल रही थी पर मिडिल ओवरों में यह 3.23 तक जा गिरा।
हालांकि पहले रोहित-राहुल और बाद में सूर्यकुमार यादव ने इसे गति देने की कोशिश की. इसके बावजूद भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की ओर से डेविड विली सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।
वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो दो विकेट चटकाए।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड 10वें पायदान पर
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जहां अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीत कर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
वहीं इंग्लैंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. यह टीम पांच मैचों में से केवल 2 मुक़ाबले जीते हैं और पॉइंट टेबल में इस वक़्त सबसे आखिरी पायदान यानी 10 स्थान पर है।