Headlines
Loading...
वाराणसी :: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के साड़ी गद्दी में लगी आग, 20 को सुरक्षित निकाला गया,,,।

वाराणसी :: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के साड़ी गद्दी में लगी आग, 20 को सुरक्षित निकाला गया,,,।

वाराणसी। मुंशी घाट मोहल्ले (दशाश्वमेध) में शनिवार शाम करीब छह बजे साड़ी की गद्दी में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। संकरी गली में स्थित मकान में अगलगी से हंड़कंप मच गया। ऊपर के तीन मंजिलों में रह रहे चार परिवार के 20 सदस्यों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला गया।अग्निशमन का फायर बाइक सर्विस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से 15 लाख की क्षति बताई जा रही है।

गली में रमाकांत खंडेलवाल का तीन मंजिला पुराना मकान है। भूतल पर गली की ओर चार दुकानें हैं। इसमें उदय कुमार गुप्ता की साड़ी की गद्दी है। शाम करीब छह बजे शार्ट- सर्किट से गद्दी में आग लग गई। कपड़ों में आग लगते ही लपटें धधक उठीं और ऊपर के मंजिल तक जाने लगीं। सूचना पर अग्निशमनकर्मी व पुलिस पहुंचीं। मकान में रहनेवाले लोगों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला गया। गली में फायर ब्रिगेड की बाइक टेंडर से जवान पहुंचे और लोगों की मदद से तकरीबन 1.5 घंटे बाद आग पर काबू किया। मकान को ठंडा करने के लिए रात साढ़े आठ बजे तक पानी का छिड़काव किया जाता रहा। दुकान स्वामी के अनुसार करीब 15 लाख की क्षति हुई है।

सहमे रहे लोग, जवानों की तत्परता को सराहा

अगलगी के बाद गली में स्थित मकानों में रहनेवाले दहशत में थे। पुलिस ने पहले गली को दोनों तरफ से बंद कर आवागमन रोका। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। उधर, मकान के ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को नीचे सुरक्षित उतारने में दशाश्वमेघ चौकी इंचार्ज राम प्रभाव सिंह, अभय गुप्ता व देवेंद्र सिंह की तत्परता को लोगों ने सराहा। भवन से एक रसोई गैस सिलेंडर भी बाहर निकाला गया।